"तानाजी" से प्रभावित सिंधिया: बयान चर्चा में

मध्यप्रदेश : कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों अपने बयानों को लेकर जोरों से चर्चा में हैं। सिंधिया ने फिल्म तान्हाजी को लेकर जारी किया बयान।
तानाजी से प्रभावित सिंधिया
तानाजी से प्रभावित सिंधियाPriyanka Yadav - RE
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों अपने बयानों को लेकर जोरों से चर्चा में हैं। पूर्व महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों मध्यप्रदेश दौरे पर हैं। इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया का दीपिका की फिल्म 'छपाक' के बाद अब तान्हाजी को लेकर एक बयान आया है।

पूर्व महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान

कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तान्हाजी को लेकर कहा है कि ऐसी फिल्मों को बढ़ावा देना चाहिए, आपको बता दें कि मीडिया ने पूर्व महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया से छपाक के साथ तान्हाजी फिल्म को लेकर किया सवाल, सिंधिया ने सवालों का जबाव देते हुए कहा कि, ऐतिहासिक फिल्मे हमें इतिहास की जानकारी देती हैं। ऐसी फिल्मों को बढ़ावा देना चाहिए।

छपाक के लिए सिंधिया का बयान चर्चा में था

आपको बताते चलें कि कांग्रेस नेता सिंधिया ने दीपिका की फिल्म को लेकर एक बयान जारी किया था। सिंधिया का बयान सामने आया था, उन्होंने दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म छपाक का विरोध किए जाने के सवाल पर कहा था कि- मैं दीपिका के साहस का सम्मान करता हूं। उन्होंने महिला सशक्तीकरण के लिए जो आवाज उठाई है, वह साहसिक है। मैं भी छपाक फिल्म देखूंगा। यदि कोई दीपिका पादुकोण के जेएनयू में जाने को लेकर फिल्म का विरोध कर रहा है तो यह कहां की तुक है। सभी को अभिव्यक्ति का अधिकार है।

फिल्म रिलीज होने से पहले दीपिका पादुकोण JNU पहुंची थी

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक को लेकर कई दिनों से विरोध जारी था। बताते चलें कि फिल्म रिलीज होने से पहले दीपिका पादुकोण JNU पहुंची थी, जिसके बाद से उनका और उनकी फिल्म का विरोध किया जा रहा था। हालांकि इस मामले में कुछ लोग ने दीपिका का सपोर्ट किया था, तो कुछ लोगों ने उनका विरोध किया था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com