कांग्रेस ने कहा था, किसानों का कर्जा माफ करेंगे, सरकार आई तो भूल गए- केन्द्रीय मंत्री सिंधिया
हाइलाइट्स :
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।
सिंधिया ने कहा, कांग्रेस का गरीबों से कोई नाता नहीं।
तलेन में सिंधिया ने तेज़ बारिश में किया जनता को सम्बोधित।
राजगढ़, मध्यप्रदेश। कांग्रेस के नेता 2018 के चुनाव में बोलते थे किसान भाई चिंता मत करना, सरकार आई तो दस दिन में किसानों का कर्जा माफ कर देंगे। मगर उनके राष्ट्रीय नेता की कथनी और करनी सुनिए 10 दिन गुज़र गए, 30 दिन गुज़र गए और 15 महीने भी गुज़र गए लेकिन आप बताइए किसी का कर्जा माफ हुआ क्या? 15 महीने की कांग्रेस सरकार ने वल्लभ भवन को भ्रष्टाचार का अड्डा बनाकर मध्यप्रदेश को दोबारा बीमारू राज्य बनाने का कृत्य किया। यह बात राजगढ़ जिले के तलेन और सारंगपुर में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा।
सिंधिया परिवार का लक्ष्य राजनीति नहीं, जनसेवा और विकास- केन्द्रीय मंत्री सिंधिया
तलेन में तेज़ बारिश में जनसभा को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि, इस जनआशीर्वाद यात्रा में शामिल होने का उन्हें मौका मिला। बारिश में भी आप देव तुल्य जनता यहाँ खड़ी है। ये बारिश नहीं किसानों पर इंद्र देवता अमृत की बारिश कर रहे है। उन्होंने कहा कि नरसिंहगढ व मालवा अंचल से मेरे परिवार का वर्षों पुराना नाता है। सिंधिया परिवार का लक्ष्य राजनीति नहीं, जनसेवा और विकास का है। मुझे गर्व है कि मेरे पूर्वजों व पूज्य पिताजी ने मालवांचल व मध्यप्रदेश के विकास के लिए पूरा जीवन समर्पित किया। आज आपके सामने ज्योतिरादित्य सिंधिया खड़ा है, जो आपको जीवन भर आपकी सेवा करने का वचन देता है।
कांग्रेस का गरीबों से कोई नाता नहीं - केन्द्रीय मंत्री सिंधिया
सिंधिया ने कहा कि एक समय था, जब कांग्रेस के प्रधानमंत्री कहते थे वो 1 रुपया भेजते हैं तो जनता तक 15 पैसा ही पहुँचता है। मगर आज केंद्र की सरकार अगर 1 रुपया भेजती है तो पूरा एक रुपया हितग्राहियों के खाते में पहुंचता है। इसलिए हमारे प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं.. न खाऊंगा न किसी को खाने दूंगा। वहीं कांग्रेसी कहते हैं कि हम खाएंगे भी और खाने भी देंगे। सिंधिया ने आगे कहा कि कांग्रेस का गरीबों से कोई नाता नहीं है, प्रदेश में 15 महीने रही कांग्रेस सरकार ने गरीबों से उनका हक़ छीना। अगर कांग्रेस की सरकार आई तो किसान सम्मान निधि और लाड़ली लक्ष्मी योजना बंद हो जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बहनों को 1500 रूपए देने की बात करती है। जिस कांग्रेस ने सत्ता में आते ही आशा कार्यकर्ताओं के वेतन से 1500 रूपए काट लिए, वो क्या बहनों के साथ इंसाफ करेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।