मंत्री विश्वास सारंग से मुलाकात के बाद जूनियर डॉक्टरों ने खत्म की हड़ताल

भोपाल, मध्यप्रदेश। बीते दिनों से भोपाल समेत प्रदेश के कई मेडिकल कॉलेजों में चल रही चल रही जूडा की हड़ताल खत्म, डॉक्टर्स ने मंत्री सारंग से मुलाकात कर हड़ताल खत्म करने का फैसला लिया।
मंत्री से मुलाकात के बाद डॉक्टरों ने खत्म की हड़ताल
मंत्री से मुलाकात के बाद डॉक्टरों ने खत्म की हड़तालSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में जहां बीते दिनों से मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल जारी थी वहीं, कल शाम मध्यप्रदेश के मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर्स चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से मिलने उनके बंगल पर पहुंचे थे जहां जूनियर डॉक्टर्स ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से बातचीत की, बता दें कि मंत्री सारंग से मुलाकात के बाद अब जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल खत्म।

7 दिनों से जारी जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल खत्म :

मध्यप्रदेश में पिछले सात दिनों से भोपाल समेत प्रदेश के कई मेडिकल कॉलेजों में चल रही चल रही जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म हो गई है, बता दें कि जूडा अपनी मांगों को लेकर 31 मई से आंदोलन कर रहे थे, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपपुर , रीवा और सागर में जूनियर डॉक्टर हैं जहां हड़ताल चल रही थी।

भोपाल में जूनियर डॉक्टरों ने की हड़ताल खत्म :

मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल सोमवार को खत्म हो गई, इस हड़ताल के खत्म होने के साथ ही अस्पतालों में इलाज करा रहे हजारों मरीजों को बड़ी राहत मिली है, जूनियर डॉक्टर्स का पर लौट गए, जूडा डॉक्टर्स एसोसिएशन ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से मुलाकात कर हड़ताल खत्म करने का फैसला लिया।

सरकार द्वारा हमारी सभी मांगों को मान लिया गया है।

जुडा डॉक्टरों का कहना

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा-

इस दौरान मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल समाप्त कर दी है, हमने कहा था पहले हड़ताल वापस ले उसके बाद चर्चा करेंगे, अब मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल वापस ली है, उसके बाद हमने चर्चा की है, वही चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा- 17 प्रतिशत स्टाइपेंड देंगे।

सबसे पहले ग्वालियर और रीवा में डाॅक्टरों ने वापस ली अपनी हड़ताल

बताते चलें कि जूनियर डॉक्टर्स में फूट पड़ने के बाद प्रदेश जूडा पदाधिकारियों ने हड़ताल वापस ले ली है, सबसे पहले ग्वालियर और रीवा में जूनियर डाॅक्टरों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली, ग्वालियर में काम पर लौट आए, इसके बाद भोपाल में प्रदेश जूडा के पदाधिकारियों ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से मिले। अपनी हड़ताल खत्म करने की घोषणा कर दी, पहले मांगों को पूरा करने के लिखित आदेश पर ही काम पर लौटने की बात कही थी, लेकिन कुछ देर बाद कहा कि सरकार ने सभी मामलों के लिए कमेटी बना दी है, इसलिए हम काम पर लौट रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com