ग्वालियर, मध्य प्रदेश। कानपुर के अपराधी एवं पुलिस के 8 जवानों की गोलीमार कर हत्या करने वाले विकास दुबे के एनकाउंटर को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाना शुरू कर दिया है। पूर्व मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह ने यूपी एसटीएफ द्वारा तथाकथित एनकाउंटर की न्यायिक जांच कराएं जाने की मांग की है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह 10 जुलाई को कानपुर के नजदीक अपराधी विकास दुबे के तथाकथित एनकाउंटर किया है जो एनकाउंटर न होकर उत्तर प्रदेश के बड़े नेताओं एवं अधिकारियों का राज न खुले इसलिए उसकी हत्या की गई है। डॉ. सिंह ने बताया कि भारत तालिबानी देश न होकर लोकतांत्रिक देश है, अगर इस तरह से एनकाउंटर किए जाएंगे तो फिर लोगों को भरोसा न्यायपालिका से पूरी तरह से उठ जाएगा। पूर्व मंत्री डॉ. सिंह ने यूपी पुलिस के इस कृत्य को न्याय व्यवस्था पर करारी चोट बताते हुए कहा कि यूपी की योगी सरकार द्वारा इस तरह के एनकाउंटर की खबरें लगातार आती रहती हैं। प्रदेश के उज्जैन में राजनैतिक संरक्षण में अपने आपको पकड़वाने वाले विकास दुबे को यदि जिंदा रहने दिया जाता तो कई नेताओं व अधिकारियों की असलियत जनता के सामने आ जाती।
पूर्व मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह ने जारी बयान मेें विकास दुबे के कृत्य को निदंनीय बताते हुए कहा कि इसके लिए कड़ी से कड़ी सजा न्यायित प्रक्रिया के तहत मिलनी चाहिए थी जिससे आमजन में न्यायिक प्रक्रिया के प्रति विश्वास बढ़ता, लेकिन इस प्रक्रिया से अगर सजा मिलती को यूपी की भाजपा सरकार को अपने नेताओ की पोल खुलने का डर सता रहा था, यही कारण है कि यूपी एसटीएफ ने विकास दुबे की हत्या कर उसे फर्जी एनकाउंटर दर्शाया। डॉ. सिंह का कहना है कि पुलिस का काम अपराधी को पकड़कर उसे न्यायालय में पेश कर सजा दिलाने का होता है, लेकिन पुलिस ने सभी नियमो को दरकिनार करते हुए रास्ते में ही अपराधी विकास दुबे की हत्या कर दी। उन्होंने इस पूरे मामले की न्यायिक जांच कराएं जाने की मांग की है ताकि अपराधी से जुड़े लोगों को नाम उजागर हो सके।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।