JP Nadda in Bhopal: 'कांग्रेस पार्टी के लोग पढ़े लिखे कम है ये हर जगह महंगाई की बात करते हैं'- जेपी नड्डा
JP Nadda in Bhopal: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज भोपाल के दौरे पर रहेंगे। इसे लेकर सारी तैयारियां कर ली गयी हैं। आज शाम तक वे भोपाल आ जाएंगे। प्रधानमंत्री के भोपाल दौरे से पहले जेपी नड्डा भोपाल आकर बूथ विस्तारकों से चर्चा करेंगे। यह कार्यक्रम मोतीलाल नेहरु स्टेडियम में किया जाएगा। जेपी नड्डा इन बूथ विस्तारकों से उनके क्षेत्र में किए गए कार्यों को लेकर जानकारी लेंगे। इसके बाद जेपी नड्डा पद्मश्री भूरी बाई और विनय अग्रवाल से मिलने उनके घर जाएंगे।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री CM शिवराज समेत प्रदेश पार्टी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत किया। इस दौरान जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री के 27 जून को होने वाले कार्यक्रम पर चर्चा की। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता, मध्यप्रदेश शासन के मंत्री, पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शाम 5.35 बजे मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में राजमाता विजयाराजे सिंधिया परिसर में मोदी सरकार के 9 वर्ष के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं पर बोले जेपी नड्डा, 'मोदी जी जो अभी यूएस की यात्रा करके आए हैं, इजिप्ट की यात्रा करके आए हैं, देश का गौरव बढ़ाया है। मिस्र ने अभी कल ही अपने सर्वोच्च सम्मान 'ऑर्डर ऑफ द नाइल' से प्रधानमंत्री जी को सम्मानित किया है। यह हमारे लिए गौरव की बात है।'
जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि, 'कांग्रेस पार्टी के लोग पढ़े लिखे कम है ये हर जगह महंगाई महंगाई की बात करते हैं में उन्हें बता देना चाहता हूँ कि रिपोटें ये बताती हैं की भारत सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था बन गयी है। पकिस्तान की महंगाई दर 48.67 हो गयी है और भारत कहाँ है। हम सब भाग्यशाली हैं कि प्रधानमंत्री मोदी केंद्र में है और राज्य में शिवराज सिंह की सरकार है।'
इसके बाद जेपी नड्डा मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में राजमाता विजयाराजे सिंधिया परिसर में मोदी सरकार के 9 वर्ष के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।
जेपी नड्डा मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में राजमाता विजयाराजे सिंधिया परिसर में मोदी सरकार के 9 वर्ष के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंच गए हैं और दीप प्रज्वलित कर प्रदर्शनी का उदघाटन किया। उनके साथ सीएम शिवराज, पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मौजूद हैं। उद्घाटन के बाद जेपी नड्डा ने मोदी सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियों से संबवन्धित विभिन्न प्रदर्शनियों का अवलोकन किया।
इस तरह रहेगा जेपी नड्डा का कार्यक्रम:
जेपी नड्डा कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में अल्पकालीन विस्तारक कार्यशाला को संबोधित करने के बाद जेपी नड्डा रात्रि 7.35 बजे भूरी बाई के निवास 3/3, गोल्ड फ्लॉवर स्कूल बाणगंगा एवं रात्रि 7.50 बजे श्री विजय अग्रवाल के निवास 3, भारत भवन रोड, श्यामला हिल्स पहुंचकर भेंट करेंगे। जेपी नड्डा का रात्रि विश्राम भोपाल में रहेगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।