भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में हैवानियत पर नहीं लगाम लग रही है, बता दें कि लगातार सामने आ रहे दुष्कर्म के मामलों के कारण प्रदेश शर्मसार हो रहा है, कभी अकेले तो कभी सामूहिक दुष्कर्म की घटनाओं के दंश ने सामाजिक परिवेश में जहर घोल दिया है। इस मामले को लेकर कांग्रेस के पूर्व खेल मंत्री जीतू पटवारी का बयान सामने आया है, पूर्व मंत्री पटवारी ने मध्यप्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कही ये बात।
कोलार इलाके में हुई घटना को लेकर पटवारी ने सरकार को घेरा :
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कोलार इलाके में हुई दुष्कर्म की घटना को लेकर कांग्रेस के नेता जीतू पटवारी ने सरकार को घेरते हुए दिया बयान, कांग्रेस के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा है कि कोलार इलाके में 16 जनवरी को सड़क किनारे दुष्कर्म की कोशिश की गई, वही महिला विधायक को भी धमकी दी गई जिस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। जीतू पटवारी ने कहा- "शिवराज जी लगातार बेटियों को लेकर बयान देते हैं कि यदि किसी प्रकार की यातनाएं महिलाएओं को दी गई तो फांसी की सजा देंगे, लेकिन लगातार हो रही रही घटनाओं से शिवराज जी के प्रयास निष्फल होते दिखते हैं।"
सीधी बस हादसे लेकर जीतू पटवारी ने दिया बयान :
कांग्रेस के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा कि कल मध्यप्रदेश के शिवराज सिंह चौहान को सर्किट हाउस में मच्छरों ने काट लिया तो इंजीनियर सस्पेंड हो गया, पहले खाना ठंडा दिया था तो अधिकारी सस्पेंड हो गया था। वहीं आगे पटवारी बोले कि सीधी में 51 मौते हुई उसके लिए नींद आई या नही आई यह तो पता नही लेकिन मच्छरों ने काटा तो वह सो नही पाए, अगर वह मच्छर मुझे मिल जाए तो उसका नागरिक अभिनंदन कर दूंगा।
सीधी की घटना में सरकार-परिवहन माफिया का कनेक्शन: पटवारी
सीधी की घटना को लेकर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि सरकार दोषी को बताने में अभी तक नाकाम है, 6 घंटे तक रोड पर जाम लगा रहा, शिवराज जी आप सरकार चला रहे हो या सर्कस। परिवहन विभाग भी माफियाओं का काम कर रहा है, सीधी की घटना में सरकार और परिवहन माफिया का कनेक्शन साफ दिखाई देता है, दुर्घटना में मृत लोगों को 4 लाख मुआवजा मिलता ही है इन्होंने बस 1 लाख का मुआवजा बढ़ाकर दिया है। सीधी में दोषियों पर गैर इरादतन हत्या का आरोप लगने चाहिये।
वही डीज़ल पेट्रोल की बढ़ती कीमत को लेकर जीतू ने कहा कि कांग्रेस शिवराज को एक साइकल भेंट करेगी। शिवराज जी अब 100 पेट्रोल होने पर मोदी सरकार का विरोध करेंगे, अगर करेंगे तो ही हम समझेंगे कि हमारे मुख्यमंत्री ईमानदार है वरना बेईमान है। इसी के साथ पी.सी. शर्मा ने कहा कि डीज़ल पेट्रोल की बढ़ती महंगाई के खिलाफ हमने भारत बंद का आह्वान किया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।