जीतू पटवारी ने किसानों के लिए राहत पैकेज की उठाई मांग और कहा- बर्बाद फसलों का जल्द मुआवजा दे सरकार

MP News: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि, सीएम से अनुरोध है संकट की इस गंभीर घड़ी में किसानों की मदद के लिए तत्काल "प्रभावी और परिणामदायक सर्वे" की घोषणा करें!
जीतू पटवारी ने कहा- बर्बाद फसलों का जल्द मुआवजा दे सरकार
जीतू पटवारी ने कहा- बर्बाद फसलों का जल्द मुआवजा दे सरकारSocial Medua
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • किसानों की फसलों को हुए नुकसान को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा

  • जीतू पटवारी ने कहा- सरकार को इसका संज्ञान लेकर पीड़ित किसानों को राहत पैकेज जारी करना चाहिए

  • किसानों की मदद के लिए तत्काल प्रभावी और परिणामदायक सर्वे की घोषणा की जाए

MP News: एमपी में बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है। किसानों की फसलों को हुए नुकसान को लेकर कांग्रेस ने एमपी सरकार पर निशाना साधा है, साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने सरकार से ये मांग की है।

किसानों को राहत पैकेज दे सरकार: जीतू पटवारी

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि, प्रदेश में खेतों में कटी रखी फसल पानी में डूब गई। किसानों को आशंका है कि अब दाने काले पड़ सकते हैं, प्रदेश सरकार को इसका संज्ञान लेकर पीड़ित किसानों को राहत पैकेज जारी करना चाहिए।

जीतू पटवारी ने कहा- मोहन यादव जी से अनुरोध है संकट की इस गंभीर घड़ी में किसानों की मदद के लिए तत्काल "प्रभावी और परिणामदायक सर्वे" की घोषणा करें! मुख्यमंत्री कार्यालय से सर्वे की लगातार निगरानी भी की जाए, ताकि पूर्व में होते रहे सर्वे की तरह यह सर्वे भी औपचारिकता की भेंट नहीं चढ़ जाए! यदि BJP सरकार वास्तव में किसानों की मदद करना चाहती है तो नियमित रूप से हो रहे सर्वे की जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय के द्वारा किसानों से साझा भी की जाए!

जीतू पटवारी ने ट्वीट कर लिखा- प्रदेश के कई हिस्‍सों में सोमवार से मंगलवार रात तक तेज हवा, बारिश के साथ गिरे ओलों ने खेतों में गेहूं, चना और सरसों की फसल को सबसे ज्‍यादा प्रभावित किया है! नर्मदापुरम, खंडवा, छिंदवाड़ा, टीकमगढ़, बैतूल, छतरपुर और निवाड़ी जिलों में ओले गिरे हैं. कुछ जिलों में खेतों में कटी रखी फसल पानी में डूब गई. किसानों को आशंका है कि अब दाने काले पड़ सकते हैं! मीडिया रिपोर्ट्स भी बता रही हैं कि मंगलवार शाम तक भोपाल, सतना समेत प्रदेश के 10 जिलों में तेज बारिश, आंधी चली और ओले गिरे! सबसे ज्यादा छतरपुर जिले के नौगांव और सतना में एक इंच पानी गिरा।

रीवा में पौन इंच, भोपाल, रायसेन और सीधी में आधा इंच से अधिक बारिश हुई. उज्जैन, शाजापुर, बैतूल, रायसेन, खजुराहो में भी बारिश हुई. मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश, आंधी और ओले गिरने का अनुमान जताया है! उधर, पचमढ़ी, शिवपुरी में भी फसलों के लिहाज से काफी बारिश हुई है. खजुराहो में ओलों ने फसलों को नुकसान पहुंचाया है. नर्मदापुरम के इटारसी, डोलरिया, पतलई और सिवनी मालवा में ओले गिरे हैं. इटारसी के मैदानों में 50 ग्राम तक के ओले बिछने की जानकारी है!

• खंडवा में हरसूद और छनेरा तहसील के 10 से ज्यादा गांव ओलों से प्रभावित हुए हैं. हरसूद तहसील के कुछ गांवों में फसलों को 100% नुकसान की बात सामने आ रही है. बैतूल में शाहपुर, भौंरा, चिचोली में जोरदार बारिश से खेत में खड़ी और काट कर रखी फसलों को नुकसान हुआ है!

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com