हाइलाइट्स :
बैतूल जिले में आदिवासी युवक के साथ हुई बर्बरता
बैतूल की घटना पर कांग्रेस ने मोहन सरकार घेरा
कांग्रेस बोली- हर जगह आदिवासियों पर हमले हो रहे हैं
Betul News: एमपी के बैतूल जिले में आदिवासी युवक के साथ हुई बर्बरता का मामला सामने आने के बाद कांग्रेस सरकार पर हमलावर है। बैतूल की घटना को लेकर कांग्रेस ने कहा- मध्यप्रदेश से आदिवासी अत्याचार की वीभत्स तस्वीर, बैतूल जिले मे दबंगों ने आदिवासी युवक को पहले नग्न किया फिर उल्टा लटकाकर बेरहमी से पीटा। आदिवासी अत्याचार की ये वीभत्सता बीजेपी सरकार का असली रिपोर्ट कार्ड है। हर जगह आदिवासियों पर हमले हो रहे हैं।
बैतूल की घटना पर जीतू पटवारी ने सरकार पर बोला हमला:
इस मामले में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने बयान देते हुए कहा कि, बैतूल में फिर आदिवासी युवक की पिटाई! पूरे कपड़े उतारकर पहले तो छत से उल्टा लटकाया, फिर बेल्ट-डंडों से जमकर पीटा! मोहन यादव जी, यह एक घटना ही गृहमंत्री के रूप में आपके इस्तीफे के लिए पर्याप्त है! जंगलराज से आगे निकलने की जंग लड़ते 'अपराधी' खुलेआम कानून को धूल चटा रहे हैं! लेकिन, आप बिल्कुल खामोश हैं!
जीतू पटवारी बोले- सवाल यह भी है कि आखिर आदिवासी ही निशाने पर क्यों है? आदिवासी समाज से क्या आपकी व्यक्तिगत राजनीतिक दुश्मनी है? या फिर BJP ने वंचित वर्ग की प्रताड़ना का ठेका ले लिया है? सुनियोजित अपराध #मध्यप्रदेश की पहचान बनते जा रहे हैं और इन्हें नियंत्रित नहीं करने के रूप में आप 'असफल मुख्यमंत्री' के रूप में अपनी पहचान बनाते जा रहे हैं! या तो गृहमंत्री का पद छोड़ दें या किसी ऐसे व्यक्ति को जिम्मेदारी दे दें, जो बेलगाम अपराध और बर्बर अपराधियों को निर्णायक रूप से नियंत्रित कर सके!
दिग्विजय सिंह ने इस मामले को लेकर सरकार पर निशाना साधा
वही, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी इस मामले को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। दिग्विजय सिंह बोले- बैतूल की एक और घटना। आदिवासी को बजरंग दल भाजपा के लोगों ने नंगा कर पीटा। क्या सीएम इनका घर गिरायेंगे?
बैतूल जिले से सामने आया एक वीडियो :
बता दें कि, बैतूल जिले से एक वीडियो सामने आया। जिसमें युवक को उल्टा लटका कर नग्न कर बेल्ट से पीटा। रुपए के लेनदेन को लेकर मारपीट की गई। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।