हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए जवान जितेंद्र, कल सीहोर लाया जा सकता है पार्थिव शरीर
सीहोर, मध्यप्रदेश। बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे क्रैश हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका समेत 13 लोगों की मौत हो गई। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के साथ हेलीकॉप्टर में मध्यप्रदेश के सीहोर के जवान जितेंद्र वर्मा भी ड्यूटी पर थे। इस हादसे में जवान जितेंद्र वर्मा की भी मौत हो गई है, मिली जानकारी के मुताबिक कल जितेंद्र वर्मा का पार्थिव शरीर सीहोर लाया जा सकता है।
जितेंद्र वर्मा के निधन की खबर मिलते ही गांव में छाया मातम
इस हादसे में सीहोर के धामंदा गांव में रहने वाले जवान जितेंद्र कुमार की मौत हो हुई, सीहोर के जवान जितेंद्र वर्मा के निधन की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया। बता दें कि जितेंद्र का पार्थिव शरीर डीएनए रिपोर्ट में पहचान के बाद सीहोर लाया जाएगा। अभी परिजन दिल्ली से आने वाली डीएनए रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। जिसके बाद जितेंद्र की पार्थिव देह शुक्रवार तक गांव लाई जाएगी।
बताया जा रहा है कि मौत की सूचना के बाद से जितेंद्र की पत्नी बेसुध हो गई हैं। वहीं मां की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें अभी हादसे के बारे में कोई जानकारी भी नहीं दी गई है, एएसपी ने बताया कि जवान की मृत्यु की सूचना के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी तत्काल ग्राम धामंदा पहुंच गए थे। सूचना के बाद चूंकि ग्राम में बड़ी संख्या में लोग जमा हुए हैं, इसलिए पर्याप्त पुलिस बल ग्राम में तैनात किया गया।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने जितेन्द्र कुमार वर्मा के निधन पर शोक जताया था, सीएम ने ट्वीट में लिखा था- "मध्यप्रदेश की माटी के सपूत जितेंद्र कुमार को सादर श्रद्धांजलि. जिस हृदय विदारक हेलीकॉप्टर हादसे ने सीडीएस बिपिन रावत जी को हमसे छीन लिया, उसी में सीहोर के पुत्र ने कर्तव्य निर्वहन करते हुए प्राण गवां दिए, ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर श्रीचरणों में स्थान दें"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।