भिंड में बोले जीतू पटवारी- कार्यकर्ताओं का जहां पसीना गिरेगा, वहां हम खून बहा देंगे
हाइलाइट्स-
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित।
भिंड में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिया बड़ा बयान।
जीतू पटवारी ने कहा- कार्यकर्ताओं का जहां पसीना गिरेगा, वहां हम खून बहा देंगे।
भिंड, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। जीतू पटवारी ने इस दौरान कहा कि, कार्यकर्ताओं का जहां पसीना गिरेगा, वहां हम खून बहा देंगे।
जीतू पटवारी ने कही यह बात:
जीतू पटवारी ने इस दौरान कहा कि, "कांग्रेस पार्टी ने हमेशा जन भावनाओं का आदर किया है। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा संविधान का सम्मान किया है। हमने हमेशा कहा कि न्यायालय का जो भी फ़ैसला होगा, वो हमें भी मंज़ूर है और देश को भी मंज़ूर है। जब कोर्ट ने अपने फ़ैसले में कहा कि मंदिर बनना चाहिए तब कांग्रेस पार्टी के साथ-साथ पूरे देश ने कहा कि मंदिर बनना चाहिए। कोर्ट के निर्णय को वादी एवं प्रतिवादी दोनों ने ही सामूहिक रूप से स्वीकार किया। आज इसी आधार पर मंदिर बन रहा है। चूँकि वर्तमान में देश में बीजेपी की सरकार है, इसलिए न्यायालय के आदेशों के पालन की प्रक्रिया बीजेपी द्वारा पूरी की जा रही है। कांग्रेस पार्टी की विचारधारा हर व्यक्ति को अपने धर्म का पालन करने, पूजन करने और जीवन शैली जीने की स्वतंत्रता देती है।"
जीतू पटवारी ने भिंड प्रवास के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि, "जिस तरह के चुनाव परिणाम आए, उसका अहसान न तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं को था, न जनता को और न ही मीडिया जगत को। ये बात दतिया और भिंड में स्थानीय कार्यकर्ताओं से बात करके समझ में आई है। उन्होने कहा कि भिंड की धरती ने बड़ी तादाद में देशभक्तों को पैदा किया है। यहां के नौजवान सबसे बड़ी संख्या में सेना में जाते है। इस मौके पर उन्होने कहा कि बीजेपी सरकार की अग्निवीर योजना सही नहीं है और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो वो इस योजना का समापन कर देंगे। इसी के साथ उन्होने कहा कि कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना शुरु करनी चाहिए और कांग्रेस ने इसके लिए पहले से वादा किया है।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।