Nitin Gadkari In Jan Ashirwad Yatra
Nitin Gadkari In Jan Ashirwad YatraRE-Bhopal

Live: MP बना बीमारू से विकसित राज्य, अब तक जो विकास हुआ वो बस ट्रेलर, अभी तो फिल्म बाकि है- नितिन गडकरी

Nitin Gadkari In Jan Ashirwad Yatra:केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में कहा, PM के नेतृत्व में देश का किसान अन्नदाता ही नहीं, ऊर्जादाता भी बन रहा है।

भोपाल, मध्यप्रदेश। MP बीमारू राज्य से विकसित राज्य बन गया। अब तक जो विकास हुआ वो तो बस ट्रेलर है, अभी आगे फिल्म बाकि है। पहले मध्यप्रदेश में केवल गड्ढे हुआ करते थे। आज मैं विश्वास से कह सकता हूँ रोड नेटवर्क से पूरे प्रदेश का नक्शा बदल दिया और इसका श्रेय जनता को जाता है क्योंकि आपने हमें वोट दिया और हम यहाँ आये। यह बात केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने खंडवा में पांचवी जन आशीर्वाद यात्रा के शुभारम्भ कार्यक्रम में कही। इस दौरान उनके साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी उपस्थित थे। जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाने से पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सीएम शिवराज और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत दादा जी मंदिर में दर्शन किये।

दादा जी मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सीएम शिवराज
दादा जी मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सीएम शिवराजRE-Bhopal

मध्यप्रदेश कृषि के क्षेत्र में देश में अव्वल:

नितिन गडकरी ने कहा, गाँव, गरीब और किसान का कल्याण करना ही भाजपा सरकार का संकल्प है। मैं मुख्यमंत्री को धन्यवाद दूँगा कि मध्यप्रदेश को लगातार 7 बार कृषि कर्मण पुरस्कार मिला है। एक समय मध्य प्रदेश की चर्चा बीमारू राज्य के रूप में होती थी, आज विकसित प्रदेश के रूप में होती है। मध्य प्रदेश कृषि के क्षेत्र में देश में अव्वल है। पहले प्रदेश में केवल 5 मेडिकल कॉलेज थे अब 30 से ज्यादा हैं। इंदौर से हैदराबाद 18 हजार करोड़ का रोड बनाया जा रहा है। इंदौर से ओंकारेश्वर जाने के लिए अभी 3 घंटे लगते हैं आगे केवल 1 घंटा लगेगा। मैं विश्वास दिलाता हूँ खंडवा रिंग रोड का निर्माण जल्द शुरू होगा।

भाषण देते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
भाषण देते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरीRE-Bhopal

पीएम मोदी के मार्गदर्शन में शिवराज ने प्रदेश में 44 लाख पीएम आवास दिए:

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश का किसान अन्नदाता ही नहीं, ऊर्जादाता भी बन रहा है। हमने पहली बार किसानों द्वारा तैयार किए बायो इथेनॉल का उपयोग वाहनों में किया है। यही भवियष्य का ईंधन हैं। ग्रीन हाइड्रोजन तैयार करने वाला भारत अग्रणी राज्य बनेगा। गांव समृद्ध और संपन्न होना चाहिए, स्मार्ट सिटी की तरह स्मार्ट गांव बनना चाहिए। मुझे गर्व है कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में शिवराज ने प्रदेश में 44 लाख पीएम आवास देकर गरीबों का जीवन बदला है। पीएम मोदी के नेतृत्व में 24 घंटे बिजली, अच्छी सड़क, पेयजल की सुविधाएं देशवासियों को मिल रही हैं।

2003 से पहले मध्यप्रदेश की सड़कों की हालत बेहद खराब:

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, ये जन आशीर्वाद यात्रा मध्य प्रदेश का भविष्य बदलने और किसानों को समृद्ध बनाने के लिए आपका आशीर्वाद लेने आई है। 2003 से पहले मध्य प्रदेश की सड़कों की हालत बेहद खराब थी लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद शानदार रोड नेटवर्क पूरे मध्य प्रदेश में है और इसका श्रेय जनता को है। इसलिए मध्य प्रदेश को समृद्ध और स्वर्णिम बनाने के लिए आपका आशीर्वाद भाजपा को चाहिए।

भाषण देते हुए CM शिवराज
भाषण देते हुए CM शिवराजRE-Bhopal

हम सरकार नहीं परिवार चला रहे हैं- CM शिवराज

CM शिवराज ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुआ कहा, जो असंभव को संभव कर दे, करोड़ों का काम लाखों में कर दे, समय से पहले काम कर दें उनका नाम है नितिन गडकरी। कल प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हुई है...महाकाल महाराज के बाद आज मैंने दादा धूनीवाले से भी प्रदेश में अच्छी बारिश की प्रार्थना की है...भगवान ना करे फसलें खराब हों, लेकिन किसान भाइयों चिंता मत करना भाजपा सरकार आपको संकट से बाहर निकाल कर ले जाएगी। मैं कमलनाथ नहीं हूँ, जो कह दूँ कि मेरे पास पैसा नहीं है! हम सरकार नहीं परिवार चला रहे हैं, आपका सुख हमारा सुख और आपका दुख ही हमारा दुख है।

पीएम आवास योजना में छूट गए लोगों के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना:

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि, नितिन गडकरी ने देश में शानदार सड़कों का जाल बिछाया है। पानी, बिजली, सड़क, सीएम राइज स्कूल हो और नंदकुमार चौहान मेडिकल कॉलेज हो, ये सब भाजपा सरकार ने दिए हैं.. कांग्रेसी सिर्फ झूठी बातें करते हैं, कर्जमाफी और बेरोजगारी भत्ता का झूठ बोलकर कांग्रेस ने किसानों और युवाओं को ठगा। कमलनाथ ने पीएम आवास के मकान वापिस करके गरीबों के सिर से छत छीनी थी। आज खंडवा की धरती से कह रहा हूँ पीएम आवास योजना में जो नाम अभी रह गए हैं, उन्हें मुख्यमंत्री आवास योजना बनाकर पक्का आवास दिया जाएगा। हर वर्ग का कल्याण ही भाजपा सरकार का मकसद है

भाषण देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा
भाषण देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्माRE-Bhopal

कांग्रेस को भारत माता की जय से बहुत दिक्कत- वीडी शर्मा

वीडी शर्मा ने जन आशीर्वाद यात्रा में कांग्रेस पर ज़ुबानी हमला बोलते हुए कहा, इस देश में कांग्रेस को भारत माता की जय से बहुत दिक्कत है। राजस्थान में कांग्रेस की विधायक ने भारत माता के जयकारे लगाने से रोक दिया...आज खंडवा में जन आशीर्वाद यात्रा की इस सभा से भारत माता का ऐसा जयघोष होना चाहिए कि आवाज राजस्थान तक पहुँच जाए। विकास और गरीब कल्याण के क्षेत्र में भाजपा की सरकार बनाने से पहले बंटाधार की सरकार थी। सड़क बिजली पानी दूर की बात है जनता सुरक्षा के लिए भी परेशान थी।

जन समर्थन मिलने से कांग्रेस बौखलाई:

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, जन आशीर्वाद यात्रा में अपार जन समर्थन मिलने से कांग्रेस बौखला गई है, कल नीमच के मनासा में दिग्विजय सिंह, कमलनाथ और जनता को राक्षस बताने वाले सुरजेवाला की शह पर कांग्रेस के गुंडों ने जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव किया है...कांग्रेस के इस अपराधिक छवि और गुंडागर्दी से भाजपा का कार्यकर्ता नहीं झुकेगा। आगामी चुनाव में प्रदेश की जनता और भाजपा के कार्यकर्ता कांग्रेस को जवाब देंगे।

जन सभा के बाद खंडवा में तेज़ बारिश शुरू हो गई थी। बारिश के बीच ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, सीएम शिवराज और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पांचवी जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखते हुआ भाजपा नेता
जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखते हुआ भाजपा नेताRE-Bhopal

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com