जयराम रमेश का मध्यप्रदेश सरकार पर बड़ा आरोप, निरस्त किये गए 3 लाख से ज्यादा वन क्षेत्र अधिकार जमीन पट्टे
हाइलाइट्स :
जयराम रमेश ने गिनाई मध्यप्रदेश में कांग्रेस की गारंटी।
भाजपा सरकार पर जमकर साधा निशाना।
जयराम रमेश ने कहा ने कहा, इस चुनाव में 2018 से 20 % अधिक मिलेंगे मत।
भोपाल, मध्यप्रदेश। मनमोहन सरकार के समय वन अधिकार अधिनियम बनाया गया। इसमें वन क्षेत्र के लोगों को पट्टे देने का प्रावधान था। अफसोस की बता है कि, मध्यप्रदेश में 3 लाख से ज़्यादा पट्टों को निरस्त कर दिया गया। यहां तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए सही दाम नहीं हैं, जिसके लिए हमने घोषणा भी की है। इसी के साथ मध्यप्रदेश में भी इलाज के लिए 25 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा। यह बात अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संचार प्रमुख एवं राज्यसभा सदस्य जयराम रमेश ने भोपाल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून का नाम बदलकर किया प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना :
जयराम रमेश ने कहा, PM मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अगले 5 साल तक और चलेगी। इसका मतलब है कि देश में आर्थिक पीड़ा है और आर्थिक विषमताओं से जनता परेशान है। जब कांग्रेस सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून लेकर आई थी, तब यही मोदी जी मुख्यमंत्री के तौर पर इसका विरोध करते हुए कहते थे कि ये समाज पर कलंक है। बाद में इन्होंने ही राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून का नाम प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना कर दिया था।
जयराम रमेश ने पत्रकारवार्ता में कहा, बाल कुपोषण में मध्यप्रदेश नंबर वन है, ये कांग्रेस के आकड़े नही हैं, यह सरकारी आंकड़े हैं। स्वास्थय मंत्रालय के आकड़े हैं। 20 साल में 18 साल भाजपा की सरकार रही है, जिसमे घोटाला, महिलाओं पर अत्याचार, आदिवासियों पर अत्याचार, शिक्षा में, स्वास्थय में बहुत गंभीर समस्याओं को देखने को मिला है। 20 साल बाद फिर एक बार मै समझता हूं कि वक्त आ गया है। हालांकि 2018 में मध्यप्रदेश की जनता ने हमे जनादेश दिया था, पर 2 साल बाद हमारी राज्य सरकार गिरी। मध्यप्रदेश की जनता में जो विश्वास है, कांग्रेस के प्रति उससे यह अंदाजा है कि, इस विधानसभा चुनाव में 2018 से 20 प्रतिशत अधिक मत मिलेंगे।
वादे तो सभी करते हैं, लेकिन हम गारंटी का वादा करते हैं :
जयराम रमेश ने आगे कहा, कर्नाटक विधानसभा चुनाव से हमारी राजनीति में एक नया शब्द शामिल हुआ, वो है गारंटी। मध्यप्रदेश में 12 गारंटी योजना की घोषणा की गई है। जिसमें महिलाओं के लिए, किसानों के लिए, युवाओं के लिए और आदिवासियों के लिए है। कह देना तो आसान है लेकिन कर दिखाना बड़ा कठिन है। वादे तो सभी करते हैं, लेकिन हम गारंटी का वादा करते हैं।
जयराम रमेश ने गिनाई मध्यप्रदेश में कांग्रेस की गारंटी :
किसानों का कर्ज माफ
100 यूनिट बिजली माफ, 200 यूनिट हाफ
पुरानी पेंशन लागू
500 रूपए में गैस सिलेंडर
महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए
2 लाख खाली सरकारी पद भरेंगे
स्कूली छात्रों को छात्रवृत्ति
MSP की गारंटी
युवाओं को ₹3000 बेरोजगारी भत्ता
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।