केन्द्रीय जेल में बंदियों के लिये स्वरोजगार हेतु स्पेशल प्रोजेक्ट की शुरूआत

जबलपुर, मध्यप्रदेश : नेताजी सुभाषचन्द्र बोस, केन्द्रीय जेल में राष्ट्रीय कौशल विकास निगम, नई दिल्ली द्वारा शुरू किया गया प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत सोमवार को एक नया अध्याय और जुड़ गया।
केन्द्रीय जेल में बंदियों के लिये स्वरोजगार हेतु स्पेशल प्रोजेक्ट की शुरूआत
केन्द्रीय जेल में बंदियों के लिये स्वरोजगार हेतु स्पेशल प्रोजेक्ट की शुरूआतRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

जबलपुर, मध्यप्रदेश। नेताजी सुभाषचन्द्र बोस, केन्द्रीय जेल में राष्ट्रीय कौशल विकास निगम, नई दिल्ली द्वारा शुरू किया गया प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत सोमवार को एक नया अध्याय और जुड़ गया। जिसमें बंदियों के लिये स्पेशल जेल प्रोजेक्ट के अंतर्गत वेज इम्पलॉयमेंट फॉर इनमेट्स की शुरूआत की गई। इस उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि मनोहर वर्मा, सेवानिवृत्त डीआईजी पुलिस सपत्नीक उपस्थित रहे तथा राष्ट्रीय कौशल विकास निगम, नई दिल्ली के प्रतिनिधि के रूप में सुश्री बिन्दु बादल उपस्थित रहीं।

विदित हो कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रारंभ किये गये कौशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत पांच विधाओं- पिकल मेकिंग टेक्नीशियन, बेकिंग टेक्नीशियन, मल्टी कुजिन कुक, टीवी रिपेयरिंग टेक्नीशियन और असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन में अब तक 400 बंदियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है तथा इस कार्यक्रम का विस्तार करते हुए केन्द्रीय जेल जबलपुर में 1000 बंदी, केन्द्रीय जेल सतना में 500 बंदी एवं केन्द्रीय जेल रीवा में 500 बंदियों के प्रशिक्षण का प्रस्ताव भेजा जा चुका है।

स्वरोजगार व बंदियों की पुनस्र्थापना में मिलेगी सहायता :

वेज इम्पलॉयमेण्ट क्रियेशन फॉर अंडर स्पेशल जेल प्रोजेक्ट के अंतर्गत विविध सेक्टरों में वस्तुओं की असेम्बलिंग एवं पुनर्नवीनीकरण कर वस्तुओं को ब्राण्ड-नेम देकर जेल आउटलेट व ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म द्वारा उचित मूल्य में बेचा जायेगा। इससे बंदियों को जेल के अंदर व जेल के बाहर स्वरोजगार एवं बंदियों की पुनस्र्थापना में सहायता मिलेगी और जेल विभाग भी लाभान्वित होगा। सोमवार को इसकी शुरूआत बिजली के बोर्ड और उसमें स्विच वायरिंग कर कान्हा ब्राण्ड के नाम से की जा रही है तथा आने वाले दिनों में इसका विस्तार बिजली के पंखे, एलईडी टीवी इत्यादि में किया जायेगा। इसका प्रशिक्षण राष्ट्रीय कौशल विकास निगम नई दिल्ली द्वारा दिया जा रहा है। इसमें उन्हीं बंदियों को शामिल किया जा रहा है जो प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं।

जेल आयोजित हुआ भजन-कीर्तन :

जेल में कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर बंदियों द्वारा निर्मित झाँकी तथा भजन-कीर्तन से सम्पूर्ण जेल का वातावरण श्रीकृष्णमय हो गया। इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए सेवानिवृत्त डीआईजी पुलिस मनोहर वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस जेल में जेल अधीक्षक श्री ताम्रकार द्वारा बंदियों के हितार्थ चलाये जा रहे इस कौशल उन्नयन कार्यक्रम का बंदियों के केवल रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का अवसर नहीं बनेगा अपितु उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाकर अच्छे आचरण की ओर प्रेरित करेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com