जबलपुर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना संकटकाल के बीच नकारात्मक खबरों का सिलसिला जहां जारी है वहीं दूसरी तरफ पुलिस की सराहनीय कार्य से जुड़ी सकारात्मक खबर सामने आई हैं, जहां एक छात्रा का बैग ऑटों में छूट गया था, जिसमें मार्कशीट और नगद रखे हुए थे। जिसे लेकर छात्रा ने लार्डगंज पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ऑटो ढूंढ निकाला और फिर दस्तावेज सुरक्षित मिले।
क्या है पूरी खबर
मिली जानकारी के अनुसार, लार्डगंज पुलिस थाने के पुलिसकर्मियों की सतर्कता की खबर सामने आई है जहां थाने में एक छात्रा ने ऑटो में यात्रा के दौरान बैग छूट जाने की रिपोर्ट थाने में लिखवाई थी। बताया जा रहा है कि, छात्रा ने पुलिस को लिखित आवेदन में बैग में मार्कशीट से लेकर पढ़ाई के सारे दस्तावेज और तीन हजार रुपए होने की जानकारी दी थी। बताते चलें कि, छात्रा पूजा सिंगरौली जिले की रहने वाली है। जो लेबर चौक यादव कॉलोनी में गर्ल्स हास्टल में रहती है। वह ऑटो में बैठकर रानीताल तक आई थी। इसी दौरान उसका बैग ऑटो में रह गया था।
शिकायत पर आरक्षक ने की कार्रवाई
इस संबंध में, छात्रा की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए टीआई ने कार्रवाई के निर्देश जारी किए जिसमें आरक्षक मानवेंद्र छात्रा को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचा। वहां सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छात्रा से ऑटो की पहचान कराई गई। छात्रा द्वारा पहचान किए जाने के बाद आरक्षक ने ड्राइवर को ढूंढ निकाला। बैग उसके ऑटो में ही मौजूद था। वहीं बैग में रखे दस्तावेज भी सुरक्षित मिले। इस पर छात्रा ने जबलपुर पुलिस के कार्य की तारिफ की तो वहीं एसपी ने आरक्षक के कार्य पर पुरस्कृत करने की घोषणा की है। आमतौर पर पुलिस की छवि घटना के बाद पहुंचने और मामले के प्रति उदासीन रहने की आई है, यह खबर पुलिस की सकारात्मक छवि पेश करती है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।