जबलपुर: नर्मदा तट के ग्वारीघाट पर छोटे बच्चों को शिक्षा दे रहे पराग दीवान
जबलपुर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना का संकट जहां थमता जा रहा है वहीं दूसरी तरफ संकटकाल के बीच नकारात्मक खबरों की रफ्तार में सकारात्मक खबर भी सामने आती जा रही है इस बीच ही एक सुखद खबर सामने आईं जहां जिले के नर्मदा तट के ग्वारीघाट पर पराग दीवान नामक व्यक्ति गरीब हो या उच्च वर्ग के बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं। वहीं बच्चे भी अनुशासित होकर शिक्षा ग्रहण करते हैं।
विगत वर्षों से बच्चों को करवा रहे है पढ़ाई
इस संबंध में बताते चलें कि, पराग विगत कई वर्षों से नर्मदा तट के ग्वारीघाट पर गरीब और स्कूल न जा सकने वाले बच्चों को निरंतर गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई करवा रहे हैं जहां एक बड़ा सा बोर्ड लगाकर एक साथ बच्चों को बिठाकर पढ़ाया जाता है। छोटे-छोटे बच्चे बड़े-बड़े प्रश्नों के जवाब जिस आसानी से देते हैं उससे उनकी पढ़ाई का स्तर पता चलता है। वहीं उनके द्वारा पढ़ाए बच्चों ने गणित ही नहीं विज्ञान विषय में भी महारत हासिल कर ली। यहां गरीब तबके के बच्चों के अलावा उनको पढ़ते देखकर कई अच्छे स्कूलों के बच्चे भी उनकी बताई हुई तकनीक से यहां पढ़ने निरंतर आ रहे हैं।
नया मुकाम हासिल कर सकें, यह है मकसद - पराग दीवान
इस संबंध में पराग दीवान बताते हैं कि वह इन बच्चों को विज्ञान और गणित की नई-नई तकनीकों के बारे में पढ़ा रहे हैं। उनका मकसद है कि वे बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में एक नया मुकाम हासिल करें। साथ ही बताया कि उन्होंने जब यह बीड़ा उठाया था तब एक या दो बच्चे ही उनसे पढ़ते थे, धीरे- धीरे यह आंकड़ा लगभग 150 बच्चों का हो गया है। वहीं आगे कहते हैं कि, मैं अपने छात्रों में से कम से कम एक को IAS और एक को IPS बनते हुए देखना चाहता हूं, मैं वंचित परिवारों के बच्चों के लिए एक स्कूल खोलने की योजना बना रहा हूं जहां सीनियर छात्र जूनियर्स को पढ़ाएंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।