जबलपुर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना के संकटकाल में रेमडेसिविर इंजेक्शन से लेकर ऑक्सीजन को लेकर कालाबाजारी की खबरें सामने आती जा रही हैं इस बीच ही जिले में रेमडेसिविर इंजेक्शन ब्लैक में बेचने वाले दो आरोपियों पर पुलिस ने रासुका लगाई है। जिसके आदेश सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जारी किए थे।
पुलिस की टीम ने निर्देश पर की बड़ी कार्रवाई
इस संबंध में बताते चलें कि, 10 दिन पहले 11 अप्रैल को मढ़ाताल स्थित न्यू मुनीष मेडिकोज पर एसडीएम आशीष पांडे के नेतृत्व वाली टीम पहुंची थी। जिसकी सूचना मिली थी कि इस दुकान में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी की जा रही है। जिसमें टीम ने वहां से पुष्पक नगर निवासी सुदामा और कटियाघाट गौर निवासी नितिन को रेमडेसिविर इंजेक्शन ब्लैक करते पकड़ा था। जिसके बाद 13 अप्रैल को दोनों को पुलिस ने जेल भेज दिया था। आगे की कार्रवाई में SP सिद्धार्थ बहुगुणा ने इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ ओमती पुलिस को NSA का प्रतिवेदन तैयार करने का निर्देश जारी हुए थे।
छह महीने तक जेल की आरोपियों को सुनाई सजा
इस संबंध में, आगे कार्रवाई में दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज होने पर छह महीने तक सेंट्रल जेल में बंद करने का आदेश जारी हुआ है। जिसमें आज शुक्रवार को ओमती पुलिस सेंट्रल जेल में बंद होने के दोनों आरोपियाें को नोटिस जारी करेगी। वहीं सरकार द्वारा नया नियम यह जारी हुआ है कि, अब अस्पतालों को मरीजों का मोबाइल नंबर देने के बाद ही रेमडेसिविर इंजेक्शन प्राप्त होगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।