न्यू लाइफ मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल में लगी भीषण आग
न्यू लाइफ मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल में लगी भीषण आगSocial Media

Jabalpur: न्यू लाइफ मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल में लगी भीषण आग- हादसे में कई की मौत

जबलपुर, मध्यप्रदेश : जबलपुर के न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में आज अचानक आग लग गयी। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • आग का ताजा मामला जबलपुर से सामने आया है

  • जबलपुर के एक अस्पताल में लगी भीषण आग

  • आग की सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड

  • फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी

जबलपुर, मध्यप्रदेश। एमपी के जबलपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जबलपुर के अस्पताल में भीषण आग लग गई है। अस्पताल में आग लगने से करीब 7 लोगों की मौत हो गई है, वहीं कई लोग अब भी हॉस्पिटल के अंदर फंसे है। इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है।

अस्पताल में आग, मरीज अंदर फंसे-

हाल ही में आगजनी की भीषण घटना का ताजा मामला मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर से सामने आया है। जबलपुर के न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल (New Life Multispeciality Hospital) में आज सोमवार को अचानक आग लग गयी। अचानक भड़की आग में कई मरीज झुलस गए, जबकि सात मरीजों की मौत हो गई। आग इतनी विकराल थी कि ये लोग इस कदर झुलसे की उनकी पहचान तक नहीं हो पा रही है। मृतकों का शव मेडिकल अस्पताल भिजवाया गया है।

घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड :

सूचना मिलने पर दमकल और पुलिस-प्रशासन का दल मौके पर पहुंचा, पुलिस फायर बिग्रेड की मदद से आग बुझाने का प्रयास कर रही है। बताया जा रहा है कि, जबलपुर के न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में फंसे मरीजों को निकाला जा रहा है। इधर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं।

आग में करीब 9-10 लोगों की हुई मृत्यु

NDRF के संजीव कुमार गुप्ता ने बताया- हमारी टीम तुरंत मौके पर पहुंची। हमने तलाशी अभियान पूरा कर लिया है और कोई भी अंदर नहीं फंसा है। पहली मंजिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है, वही जबलपुर SP ने जानकारी देते हुए बताया- जबलपुर के न्यू सिटी हाउस अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में करीब 9-10 लोगों की मृत्यु हुई है।

देखें जबलपुर के अस्पताल में लगी भीषण आग की ये तस्वीरें

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com