विकास के नाम पर प्रदेश में खानापूर्ति, जबलपुर की सड़कों ने खोली पोल

जबलपुर, मध्यप्रदेश : सड़कों की अनदेखी का नजारा जबलपुर जिले से सामने आया है मदनमहल अंडरब्रिज से लेकर एमआरफोर सड़क की तस्वीरें हैं जो आजकल रोजाना दिख रही हैं।
जबलपुर की खस्ताहाल सड़कों ने खोली पोल
जबलपुर की खस्ताहाल सड़कों ने खोली पोलPriyanka Yadav -RE
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में सरकार अपने वचनपत्र के वादों के अनुसार प्रदेश की स्थिति को बेहतर बनाने के लगातार दावे करती आई है, लेकिन इन्हीं निर्माण कार्यों पर यदि प्रशासन प्रश्नचिन्ह लगा दे तो क्या होगा? ऐसे ही प्रशासन की अनदेखी का नजारा जबलपुर जिले से सामने आया है जहां क्षेत्र की एक सड़क निर्माण सामग्रियों से पटी पड़ी है और प्रशासन बेखबर है। विकास की नई परिभाषा में प्रगति का एक रास्ता सड़क से होकर गुजरता है लेकिन मध्य प्रदेश में सड़कों के निर्माण और मरम्मत के नाम पर करोड़ रुपए खर्च होने के बावजूद स्थिति निराशाजनक है।

आइये जाने ये मामला जबलपुर का है ये तस्वीरें मदनमहल अंडरब्रिज से लेकर एमआरफोर सड़क की हैं जो आजकल खस्ताहाल में दिख रही है। मध्यप्रदेश के मदनमहल अंडर ब्रिज पर रोजाना लगने वाला जाम अब आम लोगों के लिए जंजाल बन गया है।

सड़कों की बिगड़ रही व्यवस्था-

मदनमहल अंडरब्रिज से लेकर एमआरफोर सड़क कुछ इस तरह दिख रही है जैसे मलबे का ढेर हो। सड़कों पर लगने वाले जाम की वजह जगह-जगह निर्माण के नाम पर पसरा निर्माण सामग्रियों का ढेर है जो लोगों के आवागमन के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहा है।

ये तस्वीरें मदनमहल अंडरब्रिज से लेकर एमआरफोर सड़क की हैं

हालत यह है कि इन सड़कों की मरम्मत नहीं हो रही है आप फोटो में देख सकते है कि किस तरह से ये सड़के पड़ी हुई है। जाहिर है आर्थिक संकट का सामना कर रहे प्रदेश में सड़कों की मरम्मत और निर्माण की राह आसान नहीं है। साथ ही निर्माण की धीमी रफ्तार को देखते हुए अनुमान लगाया जा सकता है कि जो जिला नंबर वन बनने की रेस में आगे बढ़ने की कवायद में है वह नगर प्रशासन की अनदेखी के चलते पिछड़ रहा है।

कमिश्नर का कहना है कि, इस बारे में पुलिस अधीक्षक से बात करें! फोन कट! स्पष्ट है कि कैसे जबलपुर नंबर वन बनेगा विचारणीय है?

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com