जबलपुर, मध्यप्रदेश। प्रदेश के इंदौर में 29 जनवरी को मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आयी थी, बता दें कि इंदौर नगर निगम की गाड़ी में बुजुर्गों को अमानवीय तरीके से गाड़ी में भरकर छोड़े जाने की हरकत की थी, इंदौर में बेसहारा बुजुर्गों को अमानवीय ढंग से शहर के बाहर छोड़ने पर हुई किरकिरी के बाद से ही अब पूरे प्रदेश में राज्य सरकार ने भिक्षुओं को रैन बसेरा में शिफ्ट करने का निर्णय लिया है।
फुटपाथ पर सो रहे कई बेसहारा लोगों को रैन बसेरों में पहुंचाया :
इसी बीच शहर में पड़ रही अत्याधिक ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा नगर निगम के सहयोग से सड़क किनारे, खुले में एवं फुटपाथों पर सोने वाले निराश्रित और बेसहारा लोगों को रेन बसेरों तक पहुंचाने के लिए व्यापक मुहिम चलाई जा रही है, रविवार देर रात जबलपुर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा व निगमायुक्त अनूप कुमार सिंह शहर की सड़कों पर निराश्रितों की सुध लेने निकले, सड़क किनारे फुटपाथ पर ठिठुरते हुए रात काट रहे कई बेसहारा लोगों को रैन बसेरों में भिजवाया, इस अवसर पर सहायक आयुक्त अतिक्रमण, अतिक्रमण अधिकारी एवं टीम सदस्य आदि उपस्थित थे।
कलेक्टर एवं निगमायुक्त ने बेसहारा और भिक्षुकों से की बात :
बता दें कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एवं निगमायुक्त अनूप कुमार ने बेसहारा और भिक्षुकों से व्यक्तिगत चर्चा की एवं उन्हें तत्काल ही बस एवं अन्य वाहनों से रैन बसेरों तक पहुंचाने की व्यवस्था कराई, वही इस बीच कलेक्टर कर्मवीर शर्मा व निगमायुक्त अनूप कुमार ने गोकुलदास धर्मशाला में भी पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
बता दें कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने शहरी क्षेत्र के एसडीएम एवं नगर निगम की अधिकारियों की अलग-अलग टीमें बनाई हैं, जो नियमित रूप से वाहनों के साथ शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर खुले में रात बिताने वाले लोगों को चिन्हित करेंगे एवं संबंधित स्थलों के आसपास संचालित रैन बसेरों में भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- इंदौर: भारी ठंड में बुजुर्गों को निगम की गाड़ी में जानवरों की तरह भरा
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।