जबलपुर, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना संकट का दौर जहां जारी है वहीं दूसरी तरफ संकट के माहौल में सरकार द्वारा कार्रवाई की जा रही है इस बीच ही जिले में कोरोना मरीजाें को नकली रेमडेसिविर लगाने के मामले में सीएम शिवराज ने भोपाल डीजीपी विवेक जौहरी को निर्देश दिए हैं।
सीएम शिवराज ने निर्देश में कही बात
इस संबंध में, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने डीजीपी विवेक जौहरी को निर्देश देते हुए कहा कि, हो सकता है कि असली रेमडेसिविर लगते, तो शायद कई लोगों की जान बच जाती। यह हत्या का मामला बनता है। असली जड़ तो गुजरात में है। उन्हें भी नहीं छोड़ना है। आरोपियों को गिरफ्तार करना चाहिए। साथ ही कहा कि, इंजेक्शन जानबूझकर नकली बनाए गए, इसलिए मरीज को असली डोज नहीं लग पाए।
डीजीपी जौहरी ने मामले को लेकर कही बात
इस संबंध में, राजधानी भोपाल के डीजीपी विवेक जौहरी ने बताया कि, जबलपुर में नकली रेमडेसिविर की सप्लाई करने वालों और जिस सिटी हॉस्पिटल में मरीजों को नकली इंजेक्शन लगाए गए, उसके संचालक सबरजीत सिंह मोखा और मेडिसिन इंचार्ज चौरसिया पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) की कार्रवाई की गई है। वही बताते चलें कि, जिले के गैलक्सी अस्पताल में लापरवाही के चलते कोरोना मरीजों की जान चली गई थी। साथ ही सीएम शिवराज ने कहा कि, मैं इतना चाहता हूं कि ऐसे नरपिशाच किसी भी कीमत पर बच ना पाएं। मामले की पूरी गहराई में जाकर तहकीकात की जाए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।