जबलपुर में दुखद हादसा: पिंक सिटी के मकान में अचानक लगी आग, घटना में 3 की मौत

जबलपुर, मध्यप्रदेश। हाल ही में आगजनी की भीषण घटना का ताजा मामला मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर से सामने आया है। पिंक सिटी के एक मकान में भीषण आग लगने से सनसनी फैल गई है।
जबलपुर में दुखद हादसा
जबलपुर में दुखद हादसाSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

जबलपुर, मध्यप्रदेश। अब फिर मध्यप्रदेश में आग लगने की घटना कोहराम मचा रही हैं। बता दें कि हाल ही में आगजनी की भीषण घटना का ताजा मामला मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर से सामने आया है। जबलपुर के गोराबाजार बिलहरी स्थित पिंक सिटी के एक मकान में भीषण आग लगने से सनसनी फैल गई है, इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई है।

जानिए क्या है पूरी खबर

मिली जानकारी के मुताबिक जबलपुर के गोराबाजार बिलहरी स्थित पिंक सिटी के एक मकान में अचानक आग लगने से हादसा हो गया, बता दें कि मकान में आग लगने से प्रोटोकॉल इंस्पेक्टर की पत्नी, बहन और भांजी की जलने और दम घुटने से मौत हो गई है।

बता दें कि कॉलोनी के गार्ड ने देर रात आदित्य सोनी के मकान में आग देख शोर मचाया, जैसे-तैसे लोगों ने मां-बेटे को किसी तरह निकाला, लेकिन प्रोटोकॉल इंस्पेक्टर की पत्नी नेहा, बहन रितु और भांजी परी कमरे में ही फंस गईं। नेहा बचने के लिए बाथरूम में छुप गई थी, लेकिन धुआं और आग की गरमी ने जान ले ली। नेहा की लाश बाथरूम में मिली। वहीं रितु और परी की लाश बेड पर पड़ी थी।

वहीं देर रात आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को मिली थी, ड्राइवर अजय कुमार शर्मा दल के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाई। आग बुझने के बाद लोग अंदर पहुंचे तो तीनों की लाश मिली। वही घटना की सूचना मिलने पर गोराबाजार टीआई सहित केंट सीएसपी, एएसपी, विधायक केंट, नगर निगम कमिश्नर, नायब तहसीलदार, एफएसएल और फायर ब्रिगेड प्रभारी कुशाग्र ठाकुर पहुंचे थे।

पुलिस के मुताबिक

इस मामले में गोराबाजार पुलिस के मुताबिक- ये घटना देर रात है। पिंक सिटी गेट नंबर तीन के अंदर बीच कॉलोनी में एक मकान में ये दुखद हादसा हुआ, मकान WCL में तैनात प्रोटोकॉल इंस्पेक्टर आदित्य सोनी का है। बताया जा रहा है कि मकान में अचानक शॉट सर्किट होने से आग लगी है, हादसे के बाद मौके पर कॉलोनी के लोग भी तीन मौत से सन्न रह गए।

बताते चलें कि, इससे पहले भी MPसे आग के कई मामले आ चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर- होटल में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल टीम

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com