जबलपुर: एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार कर 1.80 लाख किये पार
जबलपुर, मध्य प्रदेश। गोहलपुर थाने में नर्मदा नगर रद्दी चौकी निवासी 70 वर्षीय डॉ. शेख मुनीर ने लिखित शिकायत दी कि उसके खाता के एटीएम कार्ड के क्लोन द्वारा 12 से 14 अक्टूबर 2019 के बीच 1 लाख 80 हजार रूपये धोखाधड़ी कर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा निकाल लिये गये हैं। उसके द्वारा उसके एटीएम कार्ड से अंतिम बार 27 सितंबर 2019 को रद्दी चौकी एटीएम से 600 निकाले गये थे, तथा उसी दिन सत्येन्द्र मेडीकल स्टोर्स दवा बिल के 1970 रूपये भुगतान किया था। जब उसने 15 अक्टूबर 19 को बैंक जाकर सम्पर्क किया तो उसे ज्ञात हुआ कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा क्लोन एटीएम कार्ड से रूपये निकाल कर धोखाधड़ी की गयी है। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की पतासाजी शुरु कर दी है।
अवैध काम करने से मना करने पर किया चाकू से हमला
जबलपुर रांझी थाने में इंजीनियरिंग कालेज क्र्वाटर गोकलपुर निवासी 23 वर्षीय दीपक रैकवार ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि त्रिलोकीनाथ रैकवार जो गोकलपुर में रहता है एवं अवैध काम में शामिल रहता है। जिसे अवैध काम में शामिल रहने के लिये उसने मना किया उसी बात को लेकर बीती देर शाम जब वह अपने घर के सामने था, तभी शुभम रैकवार, एवं छोटू रैकवार आये एवं कहने लगे तू हमारे पिताजी को क्यों चमकाता है।
उसके विरोध करने पर दोनों गाली गलौज करने लगे एवं जान से मारने की धमकी देते हुये चाकू से हमला कर शुभम रैकवार ने कमर एवं छोटू रैकवार ने हाथ में चोट पहुंचा दी तथा दोनों वहां से भाग गये। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।