Jabalpur: बेकरी की दुकान में लगी आग- मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
जबलपुर, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के कई जिलों से आगजनी की घटना सामने आ रही है। अब खबर मिली है कि, जबलपुर में बेकरी की दुकान में अचानक आग लग गई है। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है।
ये घटना जबलपुर के रांझी थाना क्षेत्र से सामने आई है। जबलपुर के रांझी में स्थित एक बेकरी की दुकान में आज सुबह अचानक आग लग गई, जिससे कि दुकान में रखा हजारों रुपए का माल जलकर राख हो गया। आग लगने के बाद लोगों ने दुकान के मालिक और फायर ब्रिगेड को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल टीम ने आग पर काबू पाया।
फायर ब्रिगेड कड़ी मशक्कत के बाद दुकान की आग बुझा पाया:
मिली जानकारी के मुताबिक रांझी के व्हीकल मोड़ पर बेकरी की दुकान है। आज सुबह दुकान में आग लग गई। दुकान संचालक ने बताया, जब तक मैं यहां पहुंचा तब तक दुकान जल चुकी थी, बामुश्किल फायर ब्रिगेड दुकान की आग बुझा पाया। लेकिन दुकान में काफी सामान रखा हुआ था जो कि पूरी तरह से जलकर खाक हो गया।
MP में आगजनी की घटनाएं
MP में आगजनी की घटनाएं कुछ ज्यादा ही तहलका मचा रही हैं। बीते दिनों ही गुना जिले में अचानक कबाड़ की दुकान में आग लग गई थी। बताया जा रहा था कि, खटकिया-कुंभराज रोड पर असलम इंटरप्राइजेज के नाम से कबाड़ की दुकान है, जिसके संचालक असलम खान हैं। देर रात दुकान में आग लग गई। आस-पड़ोस के लोगों ने तुरंत असलम खान को खबर दी और अपने स्तर पर बाल्टियों से आग बुझाना शुरू कर दी। इधर, सूचना मिलते ही नगर परिषद की फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंची, तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।