Dindori New SP: आईपीएस अखिल पटेल को बनाया डिंडोरी का नया एसपी- आदेश जारी
हाइलाइट्स :
2015 बैच के आईपीएस अधिकारी अखिल पटेल को मिली बड़ी जिम्मेदारी
अखिल पटेल को डिंडौरी का नया पुलिस अधीक्षक बनाया
आज इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी किया
Dindori New SP: 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी अखिल पटेल को बड़ी जिम्मेदारी मिली है, राज्य शासन के गृह विभाग ने अखिल पटेल को डिंडौरी जिले का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है, जिसके बाद आदेश जारी किया है।
अखिल पटेल डिंडोरी एसपी बनाए गए
भारतीय पुलिस सेवा के बैच 2015 के अधिकारी अखिल पटेल मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले के पुलिस अधीक्षक नियुक्त किए गए हैं। गृह विभाग ने आज इस संबंध में आदेश जारी किया है, इससे पहले अखिल पटेल सहायक पुलिस महानिरीक्षक के पद पर कार्यरत थे। वे 2015 बैच के आईपीएस हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, कल जबलपुर कानून व्यवस्था संबंधी संभागीय समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री के समक्ष मामला आया था, जिसके बाद मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के निर्देश पर पीएचक्यू ने आज ये आदेश जारी किया है।
बता दें, अखिल पटेल सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल में सेवाएं दे रहे थे। वहीं वे अनूपपुर जिले के एसपी भी रह चुके है। लेकिन नवंबर 2022 में अनूपपुर कलेक्टर सोनिया मीना से विवाद के चलते तत्कालीन शिवराज सिंह चौहान सरकार ने अखिल पटेल को अनूपपुर एसपी के पद से हटा दिया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।