IPL सट्टा
IPL सट्टा RE - Gwalior

IPL सट्टा लगवा रहा स्टोरिया पकड़ा, एक लाख नगद मिले, करीब तीन लाख रुपए से ज्यादा का मिला हिसाब

दो दिन से पुलिस सटोरिए को पकड़ने का प्रयास कर रही थी, लेकिन वह हाथ नहीं आ रहा था। एक जवान को सटोरिए के पास दांव लगाने पहुंचाया तो उसने स्वीकार कर लिया और पुलिस ने उसे दबोच लिया।
Published on

ग्वालियर। आईपीएल मैच शुरू होते ही शहर में सटोरिए सक्रिय हो गए हैं तो पुलिस भी इनके पीछे लग गई है।  पुलिस ने एक सटोरिए को पकड़ा है। सटोरिया आईपीएल पर सट्टा लगवा रहा था और उसे पकड़ने के लिए पुलिस को इसके पास सट्टा लगवाना पड़ा, तब कहीं सटोरिया हाथ आया है। पुलिस को सटोरिए से एक लाख रुपए नगदी सहित करीब तीन लाख रुपए से ज्यादा का हिसाब मिला है। पुलिस पकड़े गए सटोरिए से पूछताछ में जुट गई है।

एएसपी राजेश डंडोतिया ने बताया कि सूचना मिली थी कि झांसी रोड थाना क्षेत्र के ओफो की बगिया जिम के पास कच्चे रास्ते पर एक सटोरिया सट्टा लगवा रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी झांसी रोड शैलेन्द्र भार्गव को कार्रवाई कर सटोरिए को दबोचने के निर्देश दिए। जिस पर थाना प्रभारी ने प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र गिल, आरक्षक कमल राजपूत, रामकेश गुर्जर, देवेन्द्र व सुनील परिहार को सटोरिए को पकड़ने के लिए पहुंचाया। पुलिस को देखते ही सटोरिए ने भागने का प्रयास किया, जब सटोरिए का पुलिस ने पीछा किया तो उसने पुलिस से बचने के लिए रुपए व मोबाइल पेड़ के पास फेंक दिया था। जब पुलिस ने उसे पकड़ा तो उसके पास ना तो पैसे थे और ना ही मोबाइल, पूछताछ की तो वह पुलिस को टहलाता रहा, फिर जब पुलिस उसे लेकर वापस उसी रास्ते पर आई तो पेड़ के पास उसका मोबाइल व एक लाख रुपए बरामद हुए।

पुलिस ने लगवाया था दांव

दो दिन से पुलिस सटोरिए को पकड़ने का प्रयास कर रही थी, लेकिन वह हाथ नहीं आ रहा था। सूचना की तस्दीक के लिए एक जवान को सटोरिए के पास दांव लगाने पहुंचाया तो उसने दांव स्वीकार कर लिया और पुष्टि होते ही पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस को पड़ताल में पता चला है कि उसे सट्टे की लिंक मोहित जैन नामक युवक ने दी थी और इसका पता चलते ही पुलिस ने पकड़े गए आरोपी गजेन्द्र उर्फ गोलू बघेल पुत्र जसवंत बघेल निवासी ओफो की बगिया व मोहित जैन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

इनका कहना है

आईपीएल के मैच पर सट्टा लगवा रहे एक सटोरिए को झांसी रोड थाना पुलिस ने पकड़ा है और उससे एक लाख रुपए नगदी के साथ ही काफी हिसाब-किताब मिला है, पकड़े गए सटोरिए से पूछताछ की जा रही है और शहर में क्रिकेट का सट्टा लगवाने वाले एक भी आरोपी को छोड़ा नहीं जाएगा, उनके खिलाफ कड़ाई से कार्रवाई की जाएगी।

राजेश चंदेल, एसएसपी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com