बजरंग दल लाठी चार्ज मामले में जांच शुरू, कार्यकर्ताओं का आरोप - यह लाठीचार्ज सरकार को बदनाम करने की साजिश

Bajrang Dal lathi charge: बजरंग दल ने आरोप लगाया है कि पलासिया टीआई संजय बैस और डीसीपी धर्मेन्द्र भदौरिया के साथ महिला एसीपी और तीन टीआई इस पूरे घटनाक्रम के लिए जिम्मेदार हैं।
Bajrang Dal lathi charge:
Bajrang Dal lathi charge:RE- Bhopal
Published on
2 min read

Bajrang Dal lathi charge: इंदौर में बजरंग दल पर लाठी चार्ज के मामले में जांच शुरू हो गयी है। लाठीचार्ज मामले पर एडीजी विपिन माहेश्वरी और पुलिस अफसरों के बाद अब बजरंग दल के सदस्यों का बयान भी लिया जा रहा है। बजरंग दाल ने इस मामले में पुलिस को कुछ वीडिओ फुटेज भी सौंपी हैं। बजरंग दाल का आरोप है कि यह लाठीचार्ज सरकार को बदनाम करने की साजिश है। बजरंग दाल ने लाठीचार्ज मामले में कुछ पुलिस अफसरों को जिम्मेदार बताया है।

शिकायत में भाजपा नेता कमाल खान का भी नाम:

अपने बयान में बजरंग दल ने आरोप लगाया है की पलासिया टीआई संजय बैस और डीसीपी धर्मेन्द्र भदौरिया के साथ महिला एसीपी और तीन टीआई इस पूरे घटनाक्रम के लिए जिम्मेदार हैं। अपने बयान में बजरंग दल ने बताया कि 3 टीआई ने अन्य पुलिस वालों के साथ मिलकर उनका घेराव किया। जिसके बाद उन्हें पीटा गया। अपनी शिकायत में बजरंग दाल ने भाजपा नेता कमाल खान का भी नाम लिया है। आरोप लगाया गया है की कुछ अफसर, कमाल खान को बचाने में लगे हैं।

समस्त घटनाक्रम सुनियोजित:

बजरंग दाल का आरोप है की यह समस्त घटनाक्रम सुनियोजित था। उन्हें टारगेट कर लाठीचार्ज किया गया है। दरअसल 15 जून को लाठीचार्ज हुआ था। बजरंग दल के कार्यकर्ता भाजपा नेता कमाल खान के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे थे उसी समय यह लाठीचार्ज हुआ। बजरंग दाल का आरोप है की कमाल खान का उठना बैठना कुछ पुलिस अफसरों के साथ है उन्ही के साथ मिलकर यह कार्रवाई की गयी है। अब पुलिस इस मामले में सभी पक्षों के बयान दर्ज कर रही है। अब तक 8 कार्यकर्ताओं के बयान दर्ज किये जा चुके हैं। ये बयान अलग अलग बंद कमरे में लिए गए हैं। इस लाठीचार्ज में राजेश बिंजवे का बयान नहीं लिया जा सका है क्योँकि वो अस्पताल में है। लाठीचार्ज के दौरान उन्हें ज्यादा चोट आयीं थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com