वाधवानी पर कसता जा रहा जांच एजेंसियों का शिकंजा
वाधवानी पर कसता जा रहा जांच एजेंसियों का शिकंजाRaj Express

इंदौर : वाधवानी पर कसता जा रहा जांच एजेंसियों का शिकंजा

इंदौर, मध्य प्रदेश। पान मसाला कारोबारी किशोर वाधवानी पर जांच एजेंसियों का शिकंजा कसता जा रहा है। विभाग की टीम पुराना रिकॉर्ड खंगालने में भी दिन-रात जुटी हुई है।
Published on

इंदौर, मध्य प्रदेश। पान मसाला कारोबारी किशोर वाधवानी पर जांच एजेंसियों का शिकंजा कसता जा रहा है। विभाग की टीम पुराना रिकॉर्ड खंगालने में भी दिन-रात जुटी हुई है। सूत्रों की मानें तो टैक्स चोरी का आंकड़ा 2500 करोड़ रुपए तक पहुंच सकता है। 2019-20 में की गई 512 करोड़ की टैक्स चोरी को उजागर करने के बाद डीजीजीआई पांच साल की टैक्स चोरी का हिसाब तैयार कर रही है। वाधवानी पर चलाए जा रहे ऑपरेशन कर्क की शुरुआत पाकिस्तानी नागरिक संजय माटा और उसकी हरिओम ट्रेडिंग कंपनी के खिलाफ हुई छापेमार कार्यवाही से हुई थी।

पंचनाम बनाते हुए तोड़ी अलमारियां :

डीजीजीआई की टीम ने रियल एस्टेट का काम करने वाली कंपनी अशोका पर भी दबिश दी है। सूत्रों के अनुसार अधिकारियों ने इंदौर स्थित कार्यालय के ताले तोड़कर रिकॉर्ड जप्त किए हैं। अशोका कंपनी का डायरेक्टर किशोर वाधवानी ही है। जांच के लिए तीन मंजिला दफ्तर की सभी मंजिलों पर टीम पहुंची और पंचनामा बनाया। पंचनामा बनाते हुए अलमारियां भी तोड़ी गई। दस्तावेज के साथ तीन लैपटॉप और दो कम्प्यूटर मिले। जिस पते पर अशोका कंपनी चल रही थी वह जीएसटी के रिकॉर्ड में गुड्स अर्थ हाउसिंग के नाम पर पंजीकृत है।

लगातार जारी कर रहे हैं समन्स् :

सूत्रों के अनुसार ऑपरेशन कर्क में पूछताछ के लिए लगातार समन्स् जारी किए जा रहे हैं। इसमें कई पान मसाला कंपनियों व सिगरेट कंपनियों के संचालकों के साथ ही सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र के विविध गोदामों के मालिक आदि शामिल हैं। मुख्य आरोपी जो इन कंपनियों में सीधे जुड़े हुए हैं, वह अभी भी सामने नहीं आए हैं। वहीं इस मामले में अब डीजीजीआई ने पान मसाला, सिगरेट के थोक कारोबारियों से उनके दफ्तरों में जाकर ही पूछताछ करना शुरु कर दी है। इसमें देखा जा रहा है कि यह थोक कारोबारी इन पान मसाला, सिगरेट कंपनियों का हर सप्ताह, हर महीने कितना माल खरीद रहे थे, कितनी खपत थी, कितना उन्हें इसके लिए भुगतान कर रहे थे और यह माल वास्तव में उन्हें कितने में मिल रहा था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com