CM ने कलेक्टर्स को निर्देश देते हुए कहा
CM ने कलेक्टर्स को निर्देश देते हुए कहाSocial Media

CM ने कलेक्टर्स को निर्देश देते हुए कहा- इंदौर जैसी घटना की पुनरावृत्ति MP में कहीं ना हो

भोपाल, मध्यप्रदेश: प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आज वी.सी. के माध्यम से प्रदेश के सभी कलेक्टर्स को बिना मुंडेर व ढंकी हुई बावड़ियों, कुओं तथा खुले बोर को चिन्हित कर सूची तैयार करने के निर्देश दिए।
Published on

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के इंदौर में हुए दर्दनाक हादसे में 36 लोगों की जान चली गई है इस दुखद हादसे में कई परिवार उजड़ गए है। रामनवमी को हुआ यह बड़ा हादसा पूरे जिंदगी लोगों को याद रहेगा। इंदौर हादसे से सबक लेते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बैठक बुलाकर प्रदेश के सभी कलेक्टर्स को कई दिशा निर्देश दिए है और कहा- 'भविष्य में इंदौर जैसी घटना फिर कभी नहीं होनी चाहिए।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज निवास से वी.सी. के माध्यम से प्रदेश के सभी कलेक्टर्स को बिना मुंडेर व ढंकी हुई बावड़ियों, कुओं तथा खुले बोर को चिन्हित कर सूची तैयार करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन कुओं और बावड़ियों को बिना भरे कवर कर दिया गया है, उनके प्रति विशेष रूप से सतर्क रहें। यदि ऐसा कोई स्थान है तो उन्हें खुलवा कर ऐसी व्यवस्था की जाए जिससे दुर्घटना की कोई संभावना ना रहे।

यह सुनिश्चित करें कि इंदौर जैसी घटना की पुनरावृत्ति प्रदेश में कहीं भी ना हो।
मुख्यमंत्री शिवराज

सीएम ने कहा- कवर्ड किए गए कुओं, बावड़ियों की लिस्ट बनाई जाएगी

इंदौर में हुई हृदय विदारक घटना में निर्दोष लोगों की जान गई है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बावड़ियों, कुएं और खुले बोर के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं और कहा- जितने भी बावड़ी कुआं और पूरे बोल चिन्हित किए गए हैं सभी को फिर से देखा जाए और कवर्ड किए गए बावड़ी कुआं और बोरवेल को चिन्हित करके उनकी लिस्ट बनाई जाये।

बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हुआ था हादसा :

बता दें, बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में बावड़ी की छत धंसने से कई लोग बावड़ी में जा गिरे थे देर रात तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में आर्मी और एनडीआरएफ की टीम ने नगर निगम के अमले की मदद से बावड़ी से कई लोगों के शव निकाले बाहर निकाले थे। इस हादसे में कुल 36 लोगों की मौत हो गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com