सुरक्षा में बड़ी चूक पचमढ़ी में सैनिकों की 2 इंसास रायफल चोरी

पचमढ़ी : सेना शिक्षा कोर में शहीद दीपक स्मारक गेट पर देर रात एक बड़ी चूक हो गई हैं। यहां पर 2 अज्ञात युवकों ने ड्यूटी पर तैनात सैनिकों की 2 इंसास रायफल चोरी कर ली हैं।
पचमढ़ी में ड्यूटी पर तैनात सैनिकों की 2 इंसास रायफल चोरी
पचमढ़ी में ड्यूटी पर तैनात सैनिकों की 2 इंसास रायफल चोरीSocial Media
Published on
2 min read

राज एक्सप्रेस। सेना शिक्षा कोर में शहीद दीपक स्मारक गेट पर देर रात एक बड़ी वारदात हो गई है। यहां पर 2 अज्ञात युवकों ने ड्यूटी पर तैनात सैनिकों की 2 इंसास रायफल चोरी कर ली हैं। आर्मी कैंप में चोरी की सूचना से हड़कंप मच गया। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया। इलाके में नाकाबंदी कर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वारदात को गुरूवार देर रात को अंजाम दिया गया है।

एसपी एमएल छारी ने बताया :

हमें सूचना मिली कि 2 संदिग्ध युवक सैन्य अधिकारियों के पचमढ़ी आर्मी कैंप में घुस गए। वहां से दो इंसास राइफल चुराकर ले गए। संदिग्धों ने ब्लैक ट्रैकसूट और ब्लैक कैप पहनी हुई थी। अब तक की जांच में पता चला है कि, दोनों संदिग्ध पिपरिया से टैक्सी के जरिए आर्मी कैंप पहुंचे थे। राइफल चोरी करने के बाद पिपरिया रेलवे स्टेशन लौट आए। पूरे इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया। नाकाबंदी कर दी है। रेलवे को भी घटना की जानकारी दे दी है।

होशंगाबाद आईजी आशुतोष राय ने बताया :

अभी शुरुआती सूचना के आधार पर पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है। इसके तहत रेल एसपी भोपाल-जबलपुर सहित सेंट्रल कंट्रोल रूम को सूचित कर दिया है। आसपास के जिले की पुलिस को भी घटना की जानकारी दे दी गई है।

बदमाश इंसास रायफल के साथ कई राउंड गोलियां भी ले गए हैं, जो की बहुत खतरनाक साबित हो सकती है। दूसरी ओर उस टैक्सी ड्राइवर को भी पकड़ लिया हैं, जो इन लोगों को पचमढ़ी ले गया और वापस पिपरिया लेकर आया। टैक्सी ड्राइवर के अनुसार यह दोनों लोग पंजाबी में बात कर रहे थे, जिनके पास जाते वक्त तो बंदूक जैसा कुछ नहीं था परंतु लौटते समय क्रिकेट बैट रखने वाला बैग जरूर कंधे पर टांगे थे।

ड्राइवर ने इन लोगों को शुक्रवार अलसुबह पिपरिया स्टेशन छोड़ा, जहां श्रीधाम एक्सप्रेस आने वाली थी। इससे इन बदमाशों के जबलपुर भागने की पूरी संभावना है। जबलपुर स्टेशन के CCTV फुटेज देखे जा रहे हैं। वही पिपरिया स्टेशन पर CCTV कैमरे नहीं होने के कारण पुलिस काफी परेशान हो रही है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com