औद्योगिक कंपनियां पुनर्वास नीति का पालन करें व विस्थापितों को सुविधाएं दें

कलेक्टर ने कहा कि कंम्पानियों के द्वारा विस्थापितों के अंदर स्वयं का रोजगार स्थापित करने की क्षमता को विकसित करने के लिए कौशल विकास से संबंधित प्रशिक्षण भी आयोजित कराये जाएं।
राजीव रंजन मीना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक
राजीव रंजन मीना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठकPrem N Gupta
Published on
Updated on
2 min read

सिंगरौली, मध्यप्रदेश। जिले में कार्यरत औद्योगिक कंम्पनी सुलियरी कोल ब्लाक, टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड एवं धरौली कोल माईन्स सहित बंधा कोल माईन्स के द्वारा अर्जन की जाने वाली भूमियों सहित विस्थापित हो रहे परिवारों को पुनर्वास नीति के तहत दी जाने वाली सुविधाओं के संबंध में कलेक्टर राजीव रंजन मीना की अध्यक्षता एवं देवसर विधानसभा के विधायक सुभाष रामचरित वर्मा के गरिमामय उपस्थित में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई।

बैठक के प्रारंभ मे कलेक्टर के द्वारा सर्वप्रथम सुलियरी कोल ब्लाक के द्वारा अर्जन की गई भूमि एवं विस्थापित परिवारों के पुनर्वास सहित उन्हें दी जाने वाली अन्य सुविधाओं की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि विस्थापित परिवारों को कंम्पनियां पुनर्वास हेतु चयनित किये गये स्थलों पर पुनर्वास की समुचित व्यवस्था करे। उन्होंने निर्देश दिया कि पुनर्वास कालोनियों में विद्युत पेयजल सहित स्वास्थ्य एवं शिक्षा के साथ साथ जो भी दूसरी सुविधाएं दी जानी हैं उन्हें उपलब्ध कराये। उन्होंने निर्देश दिया इन कार्यों में प्रगति लाई जाये। उन्होंने कहा कि परियोजना क्षेत्र से प्रभावित होने वाले ऐसे विस्थापित परिवार या मुखिया जो महुंआ या तेदुपत्ता का संग्रहण करके अपने परिवार का जीवन यापन करते थे उन व्यक्तियों के आवेदन पत्र के आधार पर वन विभाग से पुष्टि कर पूर्व बैठक मे लिए गये निणर्य के अनुसार उन्हें लाभ प्रदान कराये।

कलेक्टर ने कहा कि कंम्पानियों के द्वारा विस्थापितो के अंदर स्वयं का रोजगार स्थापित करने की क्षमता को विकसित करने के लिए कौशल विकास से संबंधित प्रशिक्षण भी आयोजित कराये जाये। कलेक्टर श्री मीना ने कहा कि संबंधित कंम्पनियों द्वारा विस्थापितों के जीवन से जुड़ी आवश्यक सामग्रियों के प्रदायगी को सुलभ बनाने के लिए हाट बाजार, सामुदायिक भवन उनके बच्चों के शिक्षा के लिए अच्छे विद्यालयों, सर्वजनिक खेल मैदान सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराये। बैठक मे टीएचडीसी, धरौली कोल माईन्स के साथ ही बंधा कोल माईस के द्वारा किये जा रहे भूमि अर्जन कार्यो के साथ ही उनकी कार्य योजनाओं के संबंध मे जानकारी ली गई। इसके साथ ही बैठक में ललितपुर सिंगरौली रेलवे लाईन एवं सीधी सिंगरौली रोड निर्माण कार्य के प्रगति की जानकारी संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों से ली गई। बैठक के दौरान देवसर विधानसभा के विधायक श्री सुभाष वर्मा के द्वारा संबंधित कंम्पनियों को विस्थापित हो रहे परिवारों को पुनर्वास नीति के तहत दिये जाने वाले लाभ से लाभान्वित कराने के निर्देश दिये गये। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन, संयुक्त कलेक्टर बी.पी पाण्डेय एसडीएम विकास सिंह, एसडीएम नीलेष शर्मा सहित संबंधित कम्पनियों के अधिकारी उपस्थित रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com