नो थू-थू अभियान
नो थू-थू अभियानRaj Express

इंदौरी हर आदत को जल्द ही अपनाते हैं : महापौर

इंदौर, मध्यप्रदेश : शहर के बड़ा गणपति, विजय नगर, मालवा मिल चौराहा, रेल्वे स्टेशन गेट नंबर 1 से भी स्पिट कप वितरण व जागरूकता अभियान का क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा शुभारम्भ किया गया।
Published on

इंदौर, मध्यप्रदेश। शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के साथ ही डिवाईडर व दीवारों तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों को रेड स्पॉट से मुक्त करने के उददेश्य से महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा शुक्रवार को बंगाली चौराहे से नो थू-थू अभियान के तहत स्पिट कप वितरण व जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया। महापौर द्वारा बंगाली चौराहा स्थित पान की दुकान, किराना दुकान, नागरिको व दुकानदारों से चर्चा करते हुए, स्वच्छता अभियान में सहयोग करने के साथ ही दुकानदार को स्पिट कप का वितरण किया तथा अन्य वाहन चालक को यहां-वहां पर ना थूकने एवं स्पिट कप का उपयोग करने की अपील की गई ।

इसके साथ ही शहर के बड़ा गणपति, विजय नगर, मालवा मिल चौराहा, रेल्वे स्टेशन गेट नंबर 1 से भी स्पिट कप वितरण व जागरूकता अभियान का क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर महापौर परिषद सदस्य अश्विनी शुक्ल, नंदकिशोर पहाडिया, पार्षद पूजा पाटीदार व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, स्वच्छता बांड एम्बेसेडर व एनजीओ की टीम द्वारा नागरिको को समझाईश देते हुए, स्पिट कप का उपयोग करने की अपील की गई।

महापौर ने कहा कि इंदौर स्वच्छता में लगातार 6 बार से नंबर वन है। हमें स्वच्छता का सातवां आसमान छुना है, इसके लिए शहर को रेड स्पॉट से मुक्त करने के उददेश्य से नो थू-थू अभियान के तहत स्पिट कप का वितरण किया जा रहा है। उन्होने कहा कि इंदौरी हर आदत को अपनाते हैं। शहरवासी वाहन चलाते दौरान अपने साथ स्पिट कप रखें ताकि उसका उपयोग करने से इंदौर रेड स्पॉट से मुक्त हो सकेगा। नो थू-थू अभियान के तहत चलाये जा रहे जागरूकता अभियान में जागरूक जनता, जनप्रतिनिधि, मिडिया व अन्य संगठन व अन्य सभी सहयोगी बनें और अनिवार्य रूप से अपने घर, आफिस व वाहन में स्पिट कप रखकर उसका उपयोग करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com