होगी नए मॉडल की शुरुआत
होगी नए मॉडल की शुरुआतSocial Media

कोरोना से जंग में स्वच्छ शहर इंदौर अब चलेगा इस शहर की तर्ज पर

मध्य प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर में कोरोना के बढ़ते कदम, अब इन्हीं कदमों को रोकने शहर में होगी नए मॉडल की शुरुआत, मिलेगी मदद।
Published on

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर में कोरोना के संक्रमित मामलों ने जहां हज़ार का आंकड़ा पार कर लिया है, तो वहीं इन्हीं बढ़ते मामलों को कम करने और कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ जारी युद्ध में अब राजस्थान के भीलवाड़ा शहर के प्रभावशाली मॉडल को मुख्य हथियार बनाया जाएगा। जिसमें भीलवाड़ा की तर्ज पर शहर भर की स्क्रीनिंग का काम शुरू होगा, इसके लिए नगर निगम को खासी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

नगर निगम के आयुक्त आशीष सिंह के मुताबिक बुधवार से नगर निगम की 1800 टीमें मैदान में उतरेगी और सर्वे के साथ स्क्रीनिंग का काम किया जाएगा। जिसमें स्क्रीनिंग का काम योजनाबद्ध तरीके से ही किया जाएगा साथ ही कोरोना वायरस के लक्षणों को ध्यान में रखते हुए 6 दिन बाद दोबारा स्क्रीनिंग करने की प्लानिंग भी की गई है।

दरअसल राजस्थान राज्य के भीलवाड़ा शहर में कोरोना वायरस के शुरुआती दौर में ही शहर भर की स्क्रीनिंग का दौर शुरू कर दिया गया था, जिसमें भीलवाड़ा प्रशासन की यह प्लानिंग कारगर भी साबित हुई और यही वजह है कि अब कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में भीलवाड़ा मॉडल को आदर्श मानकर नगर निगम की टीमें भी स्क्रीनिंग के काम में जुट जाएगी।

इसके अलावा वहीं दूसरी तरफ नगर निगम द्वारा शुरू की गई आसान राशन खरीदी योजना को बेहतर तरीक़े से अमलीजामा पहनाए जाने पर नगर निगम ने राहत की सांस ली है, योजना के शुरू होने के बाद नगर निगम के पास सीधे आने वाले आर्डर की संख्या आधी से भी कम रह गई है।

निगमआयुक्त आशीष सिंह के मुताबिक केंद्र से आए दल ने निःशुल्क राशन वितरण केंद्र का अवलोकन भी किया और कहा है कि इंदौर शहर देश का ऐसा पहला शहर है जहां निःशुल्क राशन व्यवस्था को इतने वृहद पैमाने पर लागू किया गया है ।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com