राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में कोरोना वायरस के सर्वाधिक मामले हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के नियंत्रण को लेकर दिल्ली से आई केंद्र सरकार के दल से बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने चर्चा की, उन्होंने बताया कि इंदौर की व्यवस्था से वे लोग संतुष्ट हैं। इंदौर की स्थिति को लेकर विजयवर्गीय ने कहा कि 14 दिन का पीरियड होता है। तीसरे पीरियड में आवश्यक सुधार होगा।
बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि स्थिति कंट्रोल में है, अभी जो स्थिति है, उससे अधिक नहीं बढ़ेगी। विजयवर्गीय ने बताया कि प्रशासन ने एक टोल फ्री नंबर जारी किया है। इस नंबर को डायल करने पर वहां से आपको बीमारी के हिसाब से अस्पताल का नाम बताया जाएगा। उस अस्पताल को भी वहीं से सूचना दी जाएगी कि उक्त व्यक्ति इस बीमारी से पीड़ित है और आपके अस्पताल में लाया जा रहा है। निजी अस्पतालों में इलाज के लिए स्थापित इस कंट्रोल रूम से लोगों को काफी सहूलियत होगी। यदि अन्य कोई समस्या आती है तो हम जनप्रतिनिधि हैं- रात 2 बजे भी आपकी मदद के लिए खड़े हैं।
इस बैठक में इंदौर के जनप्रतिनिधियों ने कहा कि आम जनता तक फल एवं सब्जी पहुंचाने की योजना तैयार हो। एक माह से किसान और शहरी दोनों परेशान हैं। प्रत्येक गरीब परिवार तक सूखा राशन मिलना सुनिश्चित हो। कोरोना की जांच अधिक संख्या में हो एवं जांच रिपोर्ट जल्द से जल्द प्राप्त हो। अभी 1300 सैम्पल पेंडिंग। कोरोना मरीज एवं उनके परिजनों को सामाजिक घृणा के चलते होने वाली असुविधा से निजात मिले। दवाइयां, दूध, किराना सामान पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो अन्य राज्यों से आने वाली सामग्री बाधा रहित सुलभता से पहुंचे। निजी अस्पतालों द्वारा अत्यधिक राशि वसूलने पर दंडात्मक गाइडलाइन निर्धारित हो।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।