स्वच्छता में Indore नंबर वन: नाथ बोले- मैं जनता के जज्बे व समर्पण को करता हूँ प्रणाम

भोपाल, मध्यप्रदेश : प्रदेश के इंदौर को स्वच्छता सर्वेक्षण में एक फिर अवार्ड मिलने पर कमलनाथ ने ट्वीट कर बधाई दी है, कहा- इस उपलब्धि के लिए मैं इंदौर की जनता के जज्बे व समर्पण को प्रणाम करता हूँ।
नाथ बोले- मैं जनता के जज्बे व समर्पण को करता हूँ प्रणाम
नाथ बोले- मैं जनता के जज्बे व समर्पण को करता हूँ प्रणामSyed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल, मध्यप्रदेश। देश में एक बार फिर इंदौर ने स्वच्छता सर्वेक्षण में बाजी मार ली है, इसी तरह इंदौर पांचवीं बार देश का सबसे स्वच्छ शहर बन गया है।शनिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिल्ली के विज्ञान भवन में इंदौर को नंबर वन शहर, 12 करोड़ का सफाई मित्र और 5 स्टार रेटिंग का अवाॅर्ड दिया है। प्रदेश के इंदौर को स्वच्छता सर्वेक्षण में एक फिर अवार्ड मिलने पर कमलनाथ ने ट्वीट कर बधाई दी है।

कमलनाथ ने किया ट्वीट

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट के माध्यम से कहा- हम सभी के लिए गौरव का क्षण है कि मध्य प्रदेश का इंदौर शहर लगातार पांचवीं बार स्वच्छता में देश में प्रथम आया है। इस उपलब्धि के लिए मैं इंदौर की जनता के जज्बे व समर्पण को प्रणाम करता हूँ, नमन करता हूँ। साथ ही इसका श्रेय इंदौर के समस्त सफाई कर्मियों , इंदौर की जनता की जागरूकता को, तमाम स्वयंसेवी संगठनों , प्रशासन की पूरी टीम और तमाम जनप्रतिनिधियों को देता हूँ, जिनकी मेहनत, समन्वय व समर्पण भावना से प्रदेश के इंदौर ने लगातार पांचवीं बार यह गौरव हासिल किया है।

कमलनाथ ने कहा- मैं देश के और प्रदेश के उन सभी शहरवासियों को भी बधाई देता हूँ , जिन्होंने देश के स्वच्छ शहरों की रैंकिंग में अपना स्थान बनाया है। मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री से अपील करता हूँ कि प्रदेश के जिन-जिन शहरों को स्वच्छता को लेकर पुरस्कार मिले हैं, उन सभी शहरों के प्रत्येक सफाई कर्मियों को 10-10 हज़ार रुपये की राशि प्रोत्साहन व सम्मान स्वरूप देकर उनका हौसला बढ़ाएं, उनकी मेहनत व कर्तव्य परायणता को नमन करें।

बताते चलें कि, इंदौर को इस बार भी स्वच्छता में नंबर-1 का खिताब मिल गया है। दिल्ली में आयोजित समारोह में इंदौर को कचरा मुक्त शहर की स्टार रेटिंग का खिताब भी मिला है, इसके अलावा 12 करोड़ का सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज अवार्ड भी इंदौर नगर निगम ने अपने नाम किया है, ये पुरस्कार पहली बार ही शुरू किया गया है। स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 में इंदौर शहर को इस बार 3 पुरस्कार मिले हैं, इसके अलावा सफाई मित्र इंदिराबाई आदिवाल को भी सम्मानित किया गया है ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com