Indore : मतदान केंद्रों में भरा पानी, आठ मतदान केंद्र एन वक्त पर बदलना पड़े
इंदौर, मध्यप्रदेश। मंगलवार को हुई अत्याधिक और मूसलाधार बारिश के कारण जल-जमाव होने तथा मतदान केन्द्र एवं आस-पास पानी भर जाने से इंदौर शहर के आठ मतदान केन्द्रों के स्थान परिवर्तित किए गए है। मतदान कर्मियों तथा मतदाताओं की सुविधा के लिए जिन मतदान केन्द्रों के भवन परिवर्तित किए गए है उनमें मतदान केन्द्र क्रमांक-700, 701, 712, 361, 362, 365, 366 तथा 367 शामिल है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार शासकीय उन्नत माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 96 नेहरू नगर में स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक 700, 701 तथा 712 को दीपिका हायर सेकेंडरी स्कूल नेहरू नगर में स्थापित किया गया है।
इसी तरह मोतीलाल नेहरू अनुसूचित जाति छात्रावास सांवरिया नगर में स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक 361 तथा 362 को द ऐरा न्यू पब्लिक स्कूल सुविधि नगर के कक्ष क्रमांक एक और दो में परिवर्तित किया गया है।
इसी प्रकार प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय सांवरिया नगर में स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक 365, 366 तथा 367 को द ऐरा न्यू पब्लिक स्कूल सुविधि नगर के कक्ष क्रमांक 3, 4 एवं 5 में स्थापित किया गया है। इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग से भी अनुमति प्राप्त हो गई है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।