Indore : एमजीएमएमसी के डीन ने की प्रशासकीय सर्जरी
इंदौर, मध्यप्रदेश। लंबे समय के बाद एमजीएम मेडिकल कॉलेज से संबद्ध अस्पतालों में विभिन्न जिम्मेदारी निभा रहे चिकित्सा अधिकारियों की फेर-बदले करते हुए डीन डॉ. संजय दीक्षित ने प्रशासकीय सर्जरी की है।
जहां एमटीएच अस्पताल के प्रभारी को बदल दिया गया, तो वहीं एमवायएच के उप अधीक्षक की जिम्मेदारी सहायक अधीक्षक को सौंप दी गई है। वहीं स्कूल ऑफ एक्सीलेंस फार आई (नेत्र रोग चिकित्साल) के अधीक्षक के पद पर हड्डी रोग विशेषज्ञ को कायम रखा गया है। यह जरूर हुआ है कि उनके पर कतरते हुए अन्य अस्पतालों को जिम्मेदारी थी, उसे छीन लिया गया है।
डॉ. दलाल संभालेंगे एमटीएच अस्पताल की जिम्मेदारी :
डीन द्वारा जारी आदेश में लिखा गया है कि जो बदलाव किए गए हैं, वो व्यवस्थाओं को सुचारू संचालन के लिए किए गए हैं। इसमें चिकित्सा शिक्षकों, चिकित्सकों को नवीन प्रशासकीय दायित्व आगामी आदेश तक सौंपे जातें है। एमटीएच अस्पताल पिछले दिनों कलेक्टर के दौरे के बाद चर्चा में आया था। लंबे समय से एमटीएच महिला अस्पताल की जिम्मेदारी डॉ. अनुपमा दवे संभाल रही थीं। आदेश के मुताबिक अब इस जिम्मेदारी को डॉ. निलेश दलाल, प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष, स्री एवं प्रसूति रोग विभाग संभालेंगे। उन्हें एचओडी के साथ ही अस्पताल का प्रभारी और उप अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
विरोध के बाद हटाया डॉ. गुप्ता को :
आदेश के मुताबिक डॉ. धर्मेंद्र झंवर, प्राध्यापक मेडिसिन, एमवायएच को नोडल अधिकारी, आयुष्मान योजना, एमवायएच एवं एमजीएम मेडिकल कॉलेज बनाया गया है। इस पद को लेकर हुए विरोध के बाद बदलाव किया गया है। वहीं डॉ. यामिनी गुप्ता, प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष ईएनटी, एमवायएच को समन्वयक, आयुष्मान योजना, मेडिकल कॉलेज बनाया गया। इसी तरह डॉ. डीके शर्मा, सहायक प्राध्यापक, अस्थि रोग विभाग से उप अधीक्षक, एमवायएच, उप अधीक्षक सुपर स्पेशिलिटी पद से हटा दिया गया है। वहीं वो स्कूल ऑफ एक्सीलेंस फॉर आई के अधीक्षक बने रहेंगे। इसी प्रकार डॉ. हेमलता झरवड़े, प्राध्यापक स्री रोग एवं प्रसूति एमवायएच को सहायक अधीक्षक, एमटीएच अस्पताल बनाया गया है।
डॉ. वर्मा की हुई पदोन्नति :
लंबे वर्षों से एमवायएच में बतौर मेडिकल ऑफिसर के रूप में कार्यरत डा. जेके वर्मा का प्रमोशन करते हुए, उन्हें सहायक अधीक्षक से उप अधीक्षक, एमवायएच बनाया गया है। इशी प्रकार डॉ. मीता जोशी, सह प्राध्यापक, स्कूल ऑफ एक्सीलेंस फार आई को इसी अस्पताल का उप अधीक्षक बनाया गया है। डॉ. सौरभ गुप्ता, सहायक प्राध्यापक, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को इसी अस्पताल का नोडल अधिकारी, आयुष्मान बना गया है। डॉ. मुकेश जायसवाल का भी प्रमोशन कर, मेडिकल ऑफिसर से सहायक अधीक्षक, एमवायएच बनाया गया। इसी तरह डॉ. विशाल कीर्ति जैन, सहायक प्राध्यापक, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को इसी अस्पताल का सहायक अधीक्षक बनाया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।