कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए डॉक्टर ने जारी किया वीडियो, की ये अपील

इंदौर, मध्यप्रदेश। प्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस के आंकड़े रोजाना तेजी से बढ़ रहे हैं, इंदौर में लगातार कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इंदौर के जाने माने डॉक्टर ने वीडियो जारी किया।
डॉक्टर ने जारी किया वीडियो
डॉक्टर ने जारी किया वीडियोSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

इंदौर, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के आंकड़े रोजाना तेजी से बढ़ रहे हैं वही मध्यप्रदेश के इंदौर में काेरोना ने रौद्र रूप धारण कर लिया है बता दें कि पिछले तीन दिन से 600 से ज्यादा नए संक्रमित मिले हैं। इंदौर में लगातार कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इंदौर के जाने माने डॉक्टर ने वीडियो जारी कर की ये अपील।

इंदौर के डाॅक्टर ने वीडियो जारी कर कही ये बात

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के जाने माने डॉक्टर रवि डोसी ने बढ़ते संक्रमण को देख एक वीडियो जारी किया है, डॉक्टर रवि डोसी ने होली सुरक्षित रहकर मनाने की अपील की है। इस बीच डॉक्टर रवि डोसी का कोरोना संक्रमण से बचने और मेरी होली मेरे घर मनाने का प्रेरक संदेश।

इंदौर के डॉक्टर का संदेश

इंदौर के जाने माने डाॅक्टर रवि डाेसी ने लाेगाें काे सलाह देते हुए कहा कि वे करीब डेढ़ साल से काेराेना के मरीजाें का इलाज कर रहे हैं, मैं इस बार आपकाे एक टारगेट देने आया हूं। हमें अपने गुलाल से गुलाबी फेपड़ों को कोरोना के कालिख से दूर रखना है, उसका एक आसान तरीका यह है कि हमें होली घर में मनाना है।

इस बीच वेदांता अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ने भी कहा कि होली के त्यौहार पर खुशियां फैलाएं कोरोना नहीं! वेदांता अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. भारत रावत ने जिलेवासियों से अपील की है कि इस वर्ष होली का त्यौहार अपने घरों में ही मना कर खुशियां फैलाएं और कोरोना का फैलने से रोकें।

आपको बताते चलें कि मध्यप्रदेश के इंदौर में काेरोना तेजी से बढ़ रहा है, मिली जानकारी के मुताबिक पिछले तीन दिन में ही 6 मरीजों की मौत के साथ 1834 संक्रमित मिले हैं। अब तक इंदौर में 9 लाख 15 हजार 785 टेस्ट में से 67791 संक्रमित मिले हैं, इनमें 63713 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 955 की जान जा चुकी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com