इंदौर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संकट के बीच जहां एक ओर कोरोना के संक्रमित मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं वहीं आपराधिक गतिविधियों का दौर भी जारी हैं जिसके चलते हत्या और विवाद की कई खबरें सामने आती जा रही है। इस बीच ही शहर के यूरेका हॉस्पिटल से एक महिला की मौत होने की खबर सामने आईं है जहा महिला के परिजनों ने आरोप लगाते हुए पुलिस थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज की है।
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला इंदौर शहर से सामने आया है जहां एक महिला को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने यूरेका हॉस्पिटल में लाया था जहां डिलीवरी के दौरान महिला की मौत हो गई। जिस सबंध में महिला के परिजनों ने डॉक्टरों और अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
परिजनों ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई
इस संबंध में, महिला के परिजनों ने मामले की शिकायत पलासिया थाने पहुंचकर दर्ज कराई जहां परिजनों का कहना है कि, जब तक पोस्टमार्टम नहीं होगा अस्पताल से नहीं लेंगे बॉडी। इस मामले पर फिलहाल पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है , जिस पर कार्यवाही शुरू होगी।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।