हवाई-अड्डे पर मिला नर कंकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा
हवाई-अड्डे पर मिला नर कंकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजाSocial Media

Indore News: हवाई-अड्डे पर मिला नर कंकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जाँच कर रही पुलिस

Indore News: एयरपोर्ट में नर कंकाल मिलने की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया है। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने एयरोड्रम थाने को नर कंकाल के बारे में जानकारी दी। फिलहाल पुलिस जाँच में जुटी हुई है।
Published on

इंदौर, मध्यप्रदेश। देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा परिसर में एक अज्ञात व्यक्ति का नर कंकाल मिला है। एयरपोर्ट में नर कंकाल मिलने की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया है। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने एयरोड्रम थाने को नर कंकाल के बारे में जानकारी दी। फिलहाल नर कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट अभी नहीं आई हैं। रिपोर्ट आने के बाद अन्य खुलासे किये जायेगे। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है कि इतनी सख्त सुरक्षा के बाद आखिरकार नर कंकाल कैसे पहुंचा।

नर कंकाल के साल भर पुराना होने का अनुमान:

एयरोड्रम थाने के प्रभारी ने बताया कि हवाई अड्डे के पास बिजली से जुड़े काम के दौरान एक कर्मचारी ने बरसात के पानी की निकासी के लिए बनाए गए गड्ढे में सोमवार रात नर कंकाल देखा और इसके बाद हवाई अड्डे के मुख्य सुरक्षा अधिकारी की ओर से पुलिस को इसकी सूचना दी गई। उन्होंने बताया, "पहली नजर में नर कंकाल के साल भर पुराना होने का अनुमान है। कंकाल के पास इसकी पहचान का कोई भी सुराग नहीं मिला है।"

थाना प्रभारी ने बताया कि नर कंकाल को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। शुक्ला ने बताया कि हवाई अड्डा परिसर में जिस जगह नर कंकाल मिला है, वहां काफी झाड़-झंखाड़ हैं और इससे सटे इलाके में सियारों की आवा-जाही भी बनी रहती है। उन्होंने बताया कि नर कंकाल मिलने के मामले की जांच की जा रही है।

कड़ी सुरक्षा के बीच मिला कंकाल :

एयरपोर्ट परिसर में नर कंकाल मिलने की खबर मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कंकाल को जब्त किया और इसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आखिर ये कंकाल है किसका और भारी सुरक्षा वाले एयरपोर्ट परिसर में कैसे आया। एयरपोर्ट परिसर में कंकाल मिलने की खबर से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

ये नर कंकाल बाउंड्री पर बिजली तार फेसिंग के दौरान मिला। एयरपोर्ट परिसर से नर कंकाल सोमवार रात को बरामद किया गया था। अब इसको जांच के लिए फोरेंसिक साइंस लेबोरिटी भेजा गया है। पुलिस जांच के लिए सीसीटीवी खंगाल रही है और साथ ही एयरपोर्ट कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com