सेज यूनिवर्सिटी इंदौर
सेज यूनिवर्सिटी इंदौरRE-Indore

INDORE NEWS: सेज यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर्स के साथ मारपीट- डीन की शिकायत के बाद पुलिस ने दर्ज किया केस

तेजाजी नगर पुलिस ने बताया कि डीन की शिकायत बाद कुणाल पटवारी,रवि चौधरी एवं अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में जांच की जा रही है।
Published on

इंदौर। सेज यूनिवर्सिटी (Sage University) के प्रोफेसरों के साथ मारपीट के बाद शिक्षकगण ने तेजाजी नगर थाने पहुंचकर प्रदर्शन किया। उन्होंने पुलिस से छात्र नेताओं पर केस दर्ज करने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। पुलिस ने डीन की शिकायत बाद छात्र नेता एवं अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हाल ही में सेज यूनिवर्सिटी में शार्ट सर्किट के कारण दो कर्मचारी घायल हो गए थे। इस घटना के बाद छात्र नेताओं ने इन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया है। इन्हीं घायल कर्मचारियों को मुआवजा देने की मांग को लेकर एनएसयूआई से जुड़े रवि चौधरी एवं कुणाल पटवारी अपने साथियों को लेकर यहां पहुंचे थे। छात्रों की भीड़ यहां हंगामा करने लगी तो तेजाजी नगर पुलिस को सूचना दी गई। बताते हैं कि कुछ छात्रों ने प्रोफेसर्स के साथ झूमा झटकी करते हुए मारपीट भी की । पुलिस टीम ने वहां पहुंचकर हालात पर काबू पाया।

सेज यूनिवर्सिटी के डीन सुधीर अग्रवाल ने बताया कि घायल कर्मचारियों के इलाज के लिए अस्पताल में 50 हजार रुपए पहले ही जमा करवा दिए गए हैं, उनका मेडिक्लेम भी है। कुछ बाहरी छात्र यहां आकर अराजकता फैलाते हैं। तार टूटने से कर्मचारियों को करंट लगने की बात कही जा रही है जबकि के पस में कोई तार नहीं टूटे मिले हैं। कुणाल पटवारी और रवि चौधरी इस कालेज के छात्र भी नहीं है। ये कालेज में आकर कई बार टीचर्स के साथ अभद्रता कर चुके हैं।

इनकी शिकायत पुलिस को कर दी गई है। तेजाजी नगर पुलिस ने बताया कि डीन की शिकायत बाद कुणाल पटवारी,रवि चौधरी एवं अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर पुलिस कार्रवाई की जाएगी। छात्र नेताओं ने कहा है कि हम तो केवल ज्ञापन देने आए थे। हमने किसी के साथ कोई मारपीट नहीं की है। पुलिस के मुताबिक घटना के कुछ सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं। मामले की जांच में इन फुटेज को भी शामिल किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com