2023 स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए तैयारियां हुई शुरू
2023 स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए तैयारियां हुई शुरूSocial Media

Indore : 2023 स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए तैयारियां हुई शुरू

इंदौर, मध्यप्रदेश : सफाई मित्रों की बिट का निर्धारण कर बिट चार्ट करें प्रस्तुत। आवासीय कार्य क्षेत्र में कार्य पूर्ण करें कर्मचारी। आयुक्त द्वारा स्वच्छता अभियान की समीक्षा बैठक।
Published on

इंदौर, मध्यप्रदेश। आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 को दृष्टिगत रखते हुए, शहर में चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान की समीक्षा बैठक सोमवार को आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा ली गई। बैठक में अपर आयुक्त संदीप सोनी, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, समस्त स्वास्थ्य अधिकारी, समस्त सीएसआई व दरोगा व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा शहर में चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के संबंध में जोनवार समीक्षा करते हुए, प्रत्येक जोन/वार्ड में कार्यरत सफाई मित्रो के कार्य क्षेत्र (बिट) का निर्धारण करने के संबंध में समस्त स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई व दरोगा को निर्देशित करते हुए, अधीनस्थ सफाई मित्र को कम से कम 1 हजार मीटर के क्षेत्र में अनिवार्य रूप से सफाई कार्य हेतु बिट का निर्धारण करने के निर्देश दिए गए।

इसके साथ ही सफाई मित्र वार्ड क्षेत्र में कहां से कहां तक सफाई का कार्य करता है, कितने क्षेत्र का कार्य करता है की समस्त जानकारी से संबंधित बिट चार्ट आगामी 3 दिवस में तैयार करने के निर्देश दिए गए। आयुक्त द्वारा समस्त स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई व दरोगो को निर्देशित किया गया कि शहर के प्रमुख मार्गो के साथ ही प्रमुख बाजारो पर कार्यरत सफाई मित्र को जोन/वार्ड क्षेत्र में लगने वाली दलेल कार्य से मुक्त रखा जाए। साथ ही ऐसे सफाई मित्र जो कि आवासीय क्षेत्र में सफाई का कार्य करते हुए, उनके द्वारा निर्धारित बिट चार्ट अनुसार प्रात:काल में सफाई कार्य करने के उपरांत दलेल के माध्यम से सफाई कार्य कराना सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए।

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 को दृष्टिगत रखते हुए, सर्वेक्षण की गाइड लाइन अनुसार सफाई कार्य कराने के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गे। साथ ही समस्त स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई व दरोगा को निर्देशित किया गया कि किसी भी परिस्थिति में डोर टू डोर कचरा संग्रहण कार्य के दौरान तथा सफाई मित्र द्वारा निर्धारित बिट क्षेत्र में किसी भी प्रकार का मिक्स कचरा निगम कचरा संग्रहण वाहनो में ना जाए, इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। साथ ही निर्धारित बिट अनुसार प्रत्येक सफाई मित्र अपने निर्धारित कार्य क्षेत्र में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर अपना-अपना सफाई कार्य करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com