इन्दौर, मध्यप्रदेश। आशंका जताई गई थी कि जून में कोरोना कर्फ्यू में ढील के बाद अपराध बढ़ेंगे। पुलिस रिकार्ड देखा जाए तो इस माह में हत्या, लूट, चोरी नकबजनी की वारदातें धड़ाधड़ हुईं। पुलिस ने कुछ वारदातों में तत्काल अपराधियों को भी पकड़ लिया। क्राइम रेट ऊपर जाने के कारण पुलिस ने आपरेशन क्राइम कंट्रोल फिर से सख्त कर दिया है। इसके तहत पिछले चौबीस घंटे में पुलिस द्वारा 307 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया। इनके खिलाफ धारा 110, 151 के तहत कार्यवाही की गई। 2 गैर जमानती, 14 गिरफ्तारी एवं 27 जमानती वारंट तामील करवाए गए।
जुआ-सट्टा खेलते अपराधियों को पकड़ा :
पुलिस पलासिया द्वारा विनोबा नगर गड्डा पीपल के पेड के पास से जुआं खेलते हुए राहुल, धीरज, योगेश को पकड़ा गया।
पुलिस पंढरीनाथ द्वारा उर्दू स्कूल के पास नयापीठा से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त नयापीठा निवासी फैजान पिता मो.आजम को पकड़ा।
पुलिस एरोड्रम द्वारा आराधना नगर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त दीपू पिता सुरेंद्र करर्नाट को पकड़ा।
अवैध शराब रखने वाले अपराधियों को पकड़ा :
पुलिस संयोगितागंज द्वारा नवलखा कार बाजार सुलभ काम्पलेंक्स के पीछे और व्हाईट चर्च चौराहा के पास पेड की आड में अवैध शराब बेचते नेहरू नगर निवासी राजा पिता उमेश बोरासी और केशरबाग का बगीचा नवलखा निवासी रामदास बोयत को पकड़ा गया।
पुलिस पलासिया द्वारा सांई मंदिर के पास विनोबा नगर से अवैध शराब बेचते संविद नगर गड्डा कनाडिया रोड निवासी राहुल राठौर को पकड़ा गया।
पुलिस लसुड़िया द्वारा एमआर 11 रोड से अवैध शराब ले जाते नयापुरा पालिया मंजिल निवासी आरिफ कुरैशी को पकड़ा।
पुलिस खजराना द्वारा चमार मोहल्ला खजराना में अवैध शराब बेचते हुए यहीं की रहने वाली फुमाबाई को पकड़ा गया।
पुलिस जूनी इन्दौर द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर टी के पास और वीर सांवरकर नगर से अवैध शराब ले जाते यादव गोविंद का बगीचा निवासी कमल पिता राजाराम रायकवार और वीर सावरकर नगर निवासी अजय पिता देवीलाल कुशवाह को पकड़ा।
पुलिस भवंरकुआं द्वारा प्रोफेसर कालोनी झुग्गी झोपडी और तीन ईमली ब्रीज के नीचे शौचालय के पास से अवैध शराब ले जाते प्रोफेसर कालोनी निवासी अमित पिता सुरेश मराठा और चितावद काकड निवासी किशन पिता रतन बौरासी को पकड़ा गया।
पुलिस एरोड्रम द्वारा रूकमणी नगर चौराहा के पास अवैध शराब ले जाते आराधना नगर निवासी विक्की उर्फ विक्रम पिता दिनेश रायकवार को पकड़ा।
पुलिस अन्नपूर्णा ने केशरबाग ब्रीज के नीचे देवेंद्र नगर से अवैध शराब बेचते हुए सिल्वर आक्स कालोनी निवासी नितिन और गायत्री नगर निवासी अभिषेक को पकड़ा।
पुलिस गांधीनगर द्वारा गौशाला के सामनें जंबूर्डी हप्सी रोड से अवैध शराब बेचते ग्राम रिजलाय निवासी बाबूलाल और भंवरसिंह को पकड़ा।
पुलिस बडगौंदा द्वारा गंगलाखेडी से अवैध शराब ले जाते गंगलाखेडी निवासी मिश्रीबाई को पकड़ा गया।
पुलिस क्षिप्रा द्वारा पुराना सर्विस सेंटर के सामनें नई आबादी ग्राम डकाच्या से अवैध शराब ले जाते डकाच्या निवासी संतोष पिता भोलाराम डामरा को पकड़ा।
पुलिस सांवेर द्वारा आमरोड टिटावदा से अवैध शराब ले जाते ग्राम टिटावदा निवासी रूपसिंह चौधरी को बंदी बनाया।
पुलिस खुडैल द्वारा विभिन्न स्थानों से अवैध शराब सहित श्याम पिता अमरसिंह बरेला, महेश पिता बद्रीलाल राठौर, कालूसिंह पिता देवीसिंह बुढाना, जितेंद्र पिता तेजराम बामनिया को पकड़ा।
पुलिस बेटमा द्वारा विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप शराब ले जाते धरमसिंह, अजमल,पवन, दुलेसिंह को पकड़ा गया।
पुलिस पंढरीनाथ द्वारा मच्छी बाजार चौराहे से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करतें हुए प्रजापत नगर निवासी विष्णु पिता जेठानंद हेमनानी को पकड़ा गया।
अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों को पकड़ा :
पुलिस एमजी रोड द्वारा गांधीहाल परिसर शौचालय के पास चाकू सहित गांधीहाल परिसर निवासी राजेश उर्फ गज्जा को पकड़ा गया।
पुलिस तुकोगंज द्वारा विभिन्न स्थानों से चाकू-छुरे लेकर घूमते हुए लक्की कुशवाह, अजय, महेश, अमित को पकड़ा गया।
पुलिस पलासिया द्वारा बडी ग्वालटोली और गीता नगर पुलिया सें छुरे लेकर घूमते अशोक नगर,एरोड्रम निवासी सागर डिडवानी और संविद नगर निवासी भगवान उर्फ राहुल को पकड़ा।
पुलिस लसुड़िया द्वारा निपानिया चौराहे के पास से छुरा लेकर घूमते राहुलगांधी चौराहा निवासी राहुल को गिरफ्तार किया।
पुलिस कनाडिया द्वारा कनाडिया रोड बायपास चौराहा से चाकू लेकर घूमते नंदा नगर निवासी अंकित पिता सुभाष यादव को पकड़ा।
पुलिस परदेसीपुरा द्वारा सर्वहारा नगर में तलवार लेकर घूमते हुए यहीं के रहने वाले राम उर्फ बच्चा पिता किशोर चौहान को पकड़ा गया।
पुलिस आजाद नगर द्वारा विभिन्न स्थानों से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए संदीप,राजा सोनकर, गोपाल को पकड़ा गया।
पुलिस भवंरकुआं द्वारा इलाके में चाकू-छुरे और तलवार लेकर घूमते हुए बादल उर्फ राजा पिता सुरेश मानकर, रूपेश पिता लालचंद राठौर, रवि पिता प्रकाश चौहान, मनीष पिता हीरालाल निरगुडे को पकड़ा गया।
पुलिस एरोड्रम द्वारा सुलभ काम्पलेक्स के पीछे छुरा लेकर घूमते हुए पंचशील नगर एरोड्रम निवासी करण पिता भग्गु को पकड़ा गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।