ऑनलाइन पढ़ाई बंद होने से परेशान हुए अभिभावक, सांसद के समक्ष रखी मांग

इंदौर,मध्यप्रदेश : पहली से पांचवीं तक के छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई को बंद करने के आदेश जारी किए जाने से शहर के कुछ पालक परेशान हैं, सांसद शंकर लालवानी से मिलकर समस्या बताई।
ऑनलाइन पढ़ाई बंद होने से परेशान हुए अभिभावक
ऑनलाइन पढ़ाई बंद होने से परेशान हुए अभिभावकDeepika Pal -RE
Published on
Updated on
2 min read

इंदौर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना का संकट जहां व्याप्त है वहीं दूसरी तरफ बढ़ते संकट के बीच शिक्षा व्यवस्था पर भी असर पड़ा है जहां अब प्रदेश सरकार के पहली से पांचवीं तक के छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई को बंद करने के आदेश जारी किए जाने से शहर के कुछ पालक परेशान हैं। जिस संबंध में पालकों ने सांसद शंकर लालवानी से मिलकर समस्या बताई वहीं दोबारा ऑनलाइन क्लासेस शुरू करने की मांग की है।

सांसद लालवानी से मिलकर की मांग

इस संबंध में, अभी बच्चों के पालकों का कहना है कि, वैसे भी बच्चे मोबाइल, लैपटॉप व टीवी के सामने घंटों बिताते हैं। ऐसे में यदि स्कूल की तरफ से केवल कुछ घंटे ऑनलाइन पढ़ाई कराई जाएगी तो उससे छात्रों को ही फायदा होगा। जिस सम्बन्ध में मांग को लेकर बीते दिन शनिवार सुबह कुछ पालक सांसद शंकर लालवानी से मिले और अपनी बात रखी। इस पर सांसद ने उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी मांगों को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान तक पहुंचा दिया जाएगा।

ऑनलाइन क्लासेस बंद होने से पढ़ा हुआ भूलने लगे हैं छात्र

इस संबंध में, पालकों ने कहा कि,बच्चों को ऑनलाइन क्लासेस के माध्यम से शिक्षकों द्वारा काफी बेहतर तरीके से पढ़ाया जा रहा था। इसमें बच्चे कई एक्टिविटी सीख रहे थे। ऑनलाइन क्लासेस बंद होने व लॉकडाउन में पढ़ाई लंबे समय तक छूट जाने से वे पुराना सीखा हुआ भी लगभग भूलने लगे हैं। इस समस्या के चलते दोबारा से ऑनलाइन क्लासेस शुरू की जानी चाहिए ताकि छात्रों का मन पढ़ाई में लगा रहे।

सरकार ने बंद का आदेश किया था जारी

इस संबंध में, राज्य शासन ने ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन की समय अवधि निर्धारित करते हुए प्री-प्रायमरी और प्राथमिक कक्षाओं के ऑनलाइन संचालन पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाया है। राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा जारी आदेश अनुसार कक्षा 6 से 8 तक ही ऑनलाइन कक्षाएं प्रतिदिन 2 सत्र में अधिकतम 30 से 45 मिनट प्रति सत्र ही आयोजित की जा सकेंगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com