इंदौर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी का प्रकोप जहां बढ़ते संक्रमण के साथ अब भी जारी है तो वहीं संक्रमण काल के बीच कई नई योजनाओं पर कार्य भी जारी है, इस बीच ही आज गांधी जयंती के मौके पर शहर के नगर निगम ने इन 113 बैक लेन को आदर्श मानकर शहर की 10 हजार से ज्यादा बैक लेन को साफ करने का शुभारंभ किया। जिसके साथ ही दो करोड़ की रोबोटिक चैंबर क्लीनिंग मशीनें और फोर आर गार्डन का भी उद्घाटन किया गया।
कलेक्टर मनीष सिंह और आयुक्त प्रतिभा पाल ने किया शुभारंभ
इस संबंध में बताते चलें कि, आज शहर के रवींद्र नाट्यगृह में कलेक्टर मनीष सिंह और निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने वेट लैंड सफाई और सौंदर्यीकरण के साथ सीवरेज पाइप लाइन में रोबोट के माध्यम से सफाई व्यवस्था का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम के दौरान रोबोट को प्रदर्शित भी किया गया है। इसे लेकर आयुक्त प्रतिभा पाल ने कहा कि, शहर की काॅलोनियों में बैक लेन में पहले गंदगी हुआ करती थी, लेकिन अब शहरवासियों ने ही इस गंदगी को खत्म करने का बीड़ा उठाया है, शहरवासियों ने भी मदद की है।
रोबोटिक मशीनों से होंगे शहर के चैंबर साफ
इस संबंध में कलेक्टर मनीष सिंह ने नगर निगम को बधाई देते हुए कहा कि, नगर निगम इंदौर आज अच्छा कार्य कर रहा है। 20 से 30 लाख तक की रोबोटिक मशीनों से अब शहर के चैंबर साफ होंगे। साथ ही बताते चलें कि, बैक लेन साफ करने के लिए एनजीओ ह्यूमन मैट्रिक्स ने जोन 3 व 6 के लिए योजना बनाकर निगमायुक्त प्रतिभा पाल के समक्ष प्रस्तुत की। वहीं सबसे पहले एनजीओ ने सभी बैक लेन में रहवासियों की स्वच्छता समिति बनाई व काम की जिम्मेदारी सौंपी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।