इंदौर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में एक ओर जहां कई योजनाओं पर कार्य जारी है वहीं दूसरी तरफ कई मुद्दों पर कार्यवाहियों का दौर भी जारी है इस बीच ही आज शुक्रवार को निगम और प्रशासन की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए इंदौर के खजराना क्षेत्र की तलैया को अतिक्रमण मुक्त कराया है।
सूचना पर नगर निगम ने की बड़ी कार्रवाई
इस संबंध में, आज सुबह नगर निगम के अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह और उपायुक्त लता अग्रवाल निगम की टीम खजराना क्षेत्र पहुंचे। जहां उन्होंने सुबह 8 बजे से इन कब्जाधारियों के द्वारा अतिक्रमण किए निर्माणों को बुलडोजर चलाकर कब्जा हटाया। बताया जा रहा है कि, नगर निगम के अधिकारियों को जब इन कब्जों की जानकारी मिली तो अधिकारियों ने मौका मुआयना करके कब्जा करने वालों को नोटिस जारी किया जहां चेतावनी दी थी लेकिन अतिक्रमणकारियों ने उसे अनसुना कर दिया।
पुराने तालाब में अतिक्रमणकारियों ने किया था कब्जा
इस संबंध में बताते चलें कि, खजराना थाने के पास ही पुराने तालाब में पहले मलबा और फिर मिट्टी डालकर उसे भरकर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर लिया था। जिसकी जानकारी मिलने पर इंदौर नगर निगम की टीम ने अपनी मशीनें चलाई और कब्जा करने वालों के निर्माण को ध्वस्त किया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।