IG ने पुलिस अधिकारियों को दिए निर्देश
IG ने पुलिस अधिकारियों को दिए निर्देशSocial Media

इंदौर: IG ने पुलिस अधिकारियों को दिए निर्देश,क्षेत्र करें डिनोटिफाई

इंदौर,मध्यप्रदेश: जिन इलाकों में कई दिनों से कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं, इन इलाकों को डिनोटिफाई कराने के लिए प्रशासन से अनुरोध करें।
Published on

इंदौर, मध्यप्रदेश। जिन इलाकों में कई दिनों से कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं, इन इलाकों को डिनोटिफाई कराने के लिए प्रशासन से अनुरोध करें, ताकि वहां लगा बल अन्य स्थानों पर डिप्लाई कर सकें। इसके साथ ही एएसपी व सीएसपी को जमीनी हकीकत पर नजर रखने के निर्देश भी दिए हैं।

बैठक में दिए निर्देश

इस सम्बन्ध में, उक्त निर्देश आईजी विवेक शर्मा ने गुरुवार को पुलिस कंट्रोल रूम में जिले पुलिस अधिकारियों की बैठक में दिए। बैठक में डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र सहित एसपी मो. यूसूफ कुरैशी, एमसी जैन, सूरज वर्मा व एएसपी मौजूद थे। आईजी ने अनलॉक 1.0 में कंटेनमेंट एरिया की पुलिस व्यवस्था की समीक्षा करते हुए निर्देशिथ किया कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कंटेनमेंट एरिया लगातार कंटेंड रहे। साथ ही ऐसे एरिया जहां पिछले कई दिनों से कोरोना के केस नहीं आए हैं, उन्हें डिनोटिफाई कराने के लिए प्रशासन से अनुरोध करें। ताकि हमारी फोर्स को आवश्यक जगहों पर डिप्लॉय किया जा सके। इस संबंध में एएसपी व सीएसपी रैंक के अधिकारियों को अपने क्षेत्र के जमीनी स्तर की संपूर्ण जानकारी होना चाहिए। साथ ही वे अपने अधीनस्थ स्टाफ को भी इस हेतु लगातार चर्चा कर उनसे काम लें।

अपराधियों पर करें कार्रवाई

आईजी ने कहा कि, आदतन अपराधियों के विरुद्ध अभियान में एएसपी नोडल आफिसर रहेंगे, इसमें किन अपराधियों को पकड़ने की प्राथमिकता रहेगी, जेल भेजने से पहले क्या प्रोटोकॉल अपनाना है, स्टाफ कैसे सुरक्षित रहे इसके लिए क्या उपाय करने हैं। यदि विभाग का कोई व्यक्ति संक्रमित होता है तो टेस्टिंग का क्या प्रोटोकॉल रहेगा। इस संबंध में भी आईजी ने निर्देश दिए हैं। अनलॉक 1.0 में ट्रैफिक अचानक बढ़ा है, जिससे पिछले दिनों शहर में जाम की शिकायतें आई थीं। इस संदर्भ में आईजी ने ट्रैफिक व्यवस्था के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को भी निर्देशित किया।

बलवा निरोधी दल रखें तैयार

बैठक में आईजी ने पूर्व व पश्चिम एसपी को विशेष रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि वह कानून व्यवस्था की स्थिति से निपटने के वह हर समय 25-25 का बल मय बलवा निरोधी उपकरणों के तैयार रखें। ताकि इस तरह की किसी घटना की सूचना मिलने पर 5 मिनट के अंदर उक्त बल घटनास्थल पर रवाना होकर स्थिति पर नियंत्रण पा सके।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com