इंदौर, मध्यप्रदेश। महामारी कोरोना का संकट जहां हावी है तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना कर्फ्यू के दौरान नियमों के उल्लंघन की खबरें सामने आती जा रही हैं इस बीच ही देपालपुर विधानसभा में अफसर तहसीलदार बजरंग बहादुर नियमों का उल्लंघन करने के मामले में मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है।
पूरी घटना पर आयोग ने लिया संज्ञान
इस संबंध में, पूरी घटना पर मानव अधिकार आयोग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संज्ञान लिया है जिसमें जिला प्रशासन और पुलिस से 8 सप्ताह में जवाब मांगा है। इस घटना की शिकायत आयोग के अध्यक्ष नरेंद्रकुमार जैन को की गई थी जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। बताते चलें कि, कोरोना संकट के दौरान यह बड़ी कार्रवाई की गई है।
क्या था पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला देपालपुर इलाके का है जहां चमन चौराहा पर तहसीलदार बजरंग बहादुर द्वारा कोरोना कर्फ्यू के नियमों का पालन कराया जा रहा था उसी दौरान कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों को मेंढ़क कूद करके आधा किलोमीटर चलने के लिए कहा जाता है। जहां इस दौरान बैंड-बाजे के साथ उनका जुलूस निकाला जाता है। जब लोग मेंढ़क कूद करके चलते हैं तो तहसीलदार उन्हें लात मारते हैं। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।