Indore : बकरियां चराने वाले ने देखी टूटी पटरी, ट्रेन रूकवाई हादसा टला
इंदौर, मध्यप्रदेश। रेलवे ट्रेक के समीप बकरियां चराने वाले वाले एक व्याक्ति ने जब पटरी को टूटा देखा। किसी घटना की आशंका होने पर उन्होनें लाल कपड़ा दिखा कर वहां आ रही मालगाड़ी को रूकवाने का प्रयास किया। लोको पायलट ने भी खतरे की आशंका देख आपातकालीन ब्रेक लगाए और गाड़ी रोक दी और पटरियों का निरिक्षण कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। इससे एक बड़ी घटना टल गई। चरवाहे के इस प्रयास को मंडल रेल प्रबंधक ने नगद पुरूस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया।
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के नागदा-गोधरा मेन लाइन खंड में दिनांक 21 फरवरी को मंगल महूड़ी एवं ऊसरा खंउ में किमी 521/12 के पास के गांव का एक व्यक्ति जिसका नाम राकेश भाई बारिया अपनी बकरियॉं चरा रहे थे। इसी दौरान रेल पटरी से एक तेज आवाज सुनाई दी। पास जाकर देखा तो डाऊन लाइन की पटरी टूटी पड़ी थी। कुछ ही देर बाद उसे गाड़ी की सीटी सुनाई दी। उसने तत्काल दुर्घटना की आशंका को देखते हुए अपने पास उपलब्ध लाल रंग के कपड़े को लेकर टूटी पटरी से थोड़ी दूर जाकर गाड़ी को रोकने का प्रयास किया। संबंधित ट्रेन के लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट ने भी सूझबूझ का परिचय देते हुए गाड़ी को खड़ी की तथा वहॉं कि वास्तविक स्थित से अवगत होकर इसकी सूचना कंट्रोल एवं संबंधित अधिकरियों का दी। इस प्रकार राकेश ने गाड़ी संख्या डब्ल्यूसीएसजी डाऊन गुड्स ट्रेन को रूकवाने का कार्य किया। यदि इनके द्वारा सूझबूझ से तत्परतापूर्वक गाड़ी को रूकवाने की कार्यवाही नहीं की गई होती तो एक बड़ी एवं गंभीर दुर्घटना हो सकती थी।
मंडल रेल प्रबंधक विनीत गुप्ता ने इस बड़ी घटना का स्वत: संज्ञान लेते हुए राकेश को मंडल कार्यालय में बुलाकर उनसे चर्चा की और उनके इस उत्कृष्ट कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि आप ने बहुत अ'छा काम किया और यदि भविष्य में भी अपने कार्य के दौरान रेल पटरी के आस-पास कोई अनियमितता मिले तो इसकी सूचना स्टेशन मास्टर या ट्रैक पर कार्य करने वाले अधिकारियों या कर्मचारियों को दें ताकि उस पर तुरंत संज्ञान लिया जा सके। साथ ही साथ अपने गांव के अन्य लोगों को भी इसके बारे में बताएं। श्री गुप्ता द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले राकेश बारिया को पांच हजार रूपए का नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक के अतिरिक्त वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी एवं वरिष्ठ मंडल इंजीनियर पश्चिम भी उपस्थित थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।