इंदौर, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना का संकट जहा बीते कुछ महीनों से चिंताजनक स्थिति के साथ बना हुआ है वहीं इस संकटकाल के बीच दूसरे देशों में फंसे भारतीय लोगों ओर छात्रों को वापस लाने की कवायद भी लगातार जारी है, इसी प्रक्रिया में वंदे भारत मिशन के तीसरे चरण के तहत किर्गिस्तान से 148 भारतीय छात्रों के साथ एक विशेष एयर इंडिया की फ्लाइट रविवार को इंदौर एयरपोर्ट पर उतरी। जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा यात्रियों की स्वास्थ्य जांच की गई।
भारतीय छात्रों को लेकर पहुंची फ्लाइट
इस संबंध में, वंदे मातरम मिशन के तहत जहां कोरोना संकट के बीच दूसरे देशों में फंसे भारतीयों की स्वदेश वापसी की जा रही है जिसके तीसरे चरण में बीते दिन रविवार शाम को एक विशेष फ्लाइट इंदौर के देवी अहिल्या बाई होल्कर एयरपोर्ट पर उतरी जहां उपस्थित जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यहां पहुंचने पर यात्रियों की स्वास्थ जांच की। बता दें कि, 148 भारतीय छात्रों का एक और जत्था शुक्रवार को किर्गिस्तान से नागपुर लौट आया है।
मिशन के तहत लोगों को स्वदेश लाने का प्रयास जारी
इस संबंध में, कोरोना संकट में भारत के मुख्य वन्दे भारत मिशन के तहत 7 मई से विदेशों में फंसे हुए भारतीय नागरिकों को जहां स्वदेश लाने की कवायद जारी है। वहीं इसका तीसरे चरण की शुरुआत 11 जून से हो गई। जिसमें भारत 191 फीडर उड़ानों सहित 550 उड़ानों का संचालन करने जा रहा है। इसकी जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय (एमईए) ने गुरुवार को कहा कि पिछले महीने प्रत्यावर्तन मिशन की शुरुआत के बाद से विदेश में फंसे 2,50,087 भारतीय नागरिकों को वापस लाया गया है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।