नहीं थम रहा MPPSC पर बवाल
नहीं थम रहा MPPSC पर बवालPriyanka Yadav - RE

नहीं थम रहा MPPSC बवाल, अधिकारियों पर एट्रोसिटी एक्ट के तहत FIR

इंदौर, मध्यप्रदेश : काफी समय से इंतजार में बैठे युवाओं के लिए एमपीपीएसी की परीक्षा विवादित सवाल बन कर रह गई है, कई नए मोड़ आ रहे हैं सामने।
Published on

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में MP PSC की परीक्षा सवालों के घेरे में घिरती नजर आ रही है इसके चलते ही इस मामले में अब नया मोड़ आया है जिसमें कार्रवाई करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के तहत FIR दर्ज हुई है, फिलहाल अभी सभी जिम्मेदार अधिकारियों पर मामला दर्ज हुआ है जांच में जो भी अधिकारी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ भी FIR दर्ज होगी। बता दें कि जय आदिवासी युवा संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा अजाक थाने पहुंचकर FIR दर्ज कराने संबंधी आवेदन दिया था।

जांच के बाद दर्ज होगी जिम्मेदार अधिकारियों पर FIR :

बता दें कि, संगठन के कार्यकर्ताओं की शिकायत पर जिम्मेदार अधिकारियों पर FIR दर्ज कर ली गई है लेकिन आयोग के किसी भी अधिकारी का नाम नामांकित नहीं किया गया। मामले में जांच के बाद दोषी पाए जाने पर जिम्मेदार अधिकारियों को नामांकित किया जाएगा। इस मामले के संबंध में आरटीआई एक्टिविस्ट और जयस नेता डॉ आनंद राय दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिले थे जहां मामले में कड़े फैसले लेने और आयोग के अधिकारियों को निलंबित करने की अपील की गई थी। जिस पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आश्वासन देते हुए कड़ी कार्रवाई करने की बात कही थी।

मामले को विधानसभा में उठाएगें कांग्रेस विधायक :

इस मामले ने जहां तूल पकड़ लिया वहीं अब आज से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में जयस के संरक्षक और कांग्रेस विधायक हीरालाल अलावा ने मामले को उठाने की बात कही है। जिसमें उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति को पत्र लिखकर इस मुद्दे पर गंभीरता से चर्चा कराने की मांग की है और कहा कि परीक्षा के प्रश्नपत्र से पूरे भील समुदाय का अपमान हुआ है जिसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

आयोग ने विवादित प्रश्नों को किया था विलोपित :

बता दें कि मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने तमाम विरोध-प्रदर्शन के बाद तत्काल बैठक बुलाकर प्रश्नपत्र से 5 विवादित प्रश्नों को विवादित प्रश्नों को विलोपित करने का फैसला किया था जिसके लिए अधिसूचना जारी की गई थी।

MPPSC परीक्षा आयी सवालों के घेरे में, भील समुदाय ने जताई आपत्ति

विरोध के बाद पीछे हटी MPPSC, किया सवालों का विलोपन

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com